Header Ads

Stocks To Watch Today: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें

 

Stocks To Watch Today: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें




Asian Paints: कंपनी ने इंडोनेशिया सब्सिडियरीज में अपना पूरा हिस्सा बेच देगी. कंपनी करीब 44 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी बेचेगी. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि एशियन पेंट्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (APIPL) ने आज पीटी एशियन पेंट्स इंडोनेशिया (PTAPI) और पीटी एशियन पेंट्स कलर इंडोनेशिया (PTAPCI) में एशियन पेंट्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की पूरी हिस्सेदारी को SGD 6.8 मिलियन में बेचकर इंडोनेशिया ऑपरेशन का विनिवेश पूरा कर लिया हैAsian Paints Share Price: कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद किया बड़ा एलान, शेयर पर रखें नजर

Happiest Minds: आईटी कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने गुरुवार (20 मार्च) को कहा कि उसके बोर्ड ने 19 मार्च, 2025 से अशोक सूता को चेयरमैन एंड चीफ मेंटर और जोसेफ विनोद अनंतराजू को को-चेयरमैन और सीईओ के रूप में फिर से नामित (re-designated) करने को मंजूरी दे दी है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 643.10 रुपये पर बंद हुआ.Happiest Minds Share Price : कंपनी ने मैनेजमेंट में बदलाव को लेकर दिया बड़ा अपडेट, शेयर पर रहेगी नजर


TVS Motor: कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने कहा कि डिविडेंड के लिए 26 मार्च को रिकॉर्ड डेट के रूप में निर्धारित किया गया है. कंपनी ने कहा कि डिविडेंड का भुगतान अंतरिम डिविडेंड की घोषणा से 30 दिनों की अवधि के भीतर किया जाएगा. गुरुवार को कंपनी का शेयर 1 फीसदी की तेजी के साथ 2,343 रुपये पर बंद हुआ.

Defense Stocks: रक्षा अधिग्रहण परिषद (Defence Acquisition Council - DAC) ने ₹54,000 करोड़ के रक्षा उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी है, जिससे भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की क्षमताओं को और मजबूत किया जाएगा. 1350 HP इंजन,वरुणास्त्र टॉरपीडो की खरीद को भी मंजूरी दी है. इस फैसले का असर 21 मार्च 2025 यानी शुक्रवार के दिन सुबह बाजार खुलने पर शेयरों पर दिखेगा.

Piramal Pharma: कंपनी की सब्सिडियरी BrePco Biopharma और Piramal Critical Care को यूनाइटेड किंगडम की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) से Neoatrico के लिए मार्केट ऑथराइजेशन मिला. कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 221.11 रुपये पर बंद हुआ.


CONCOR: कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकार दी है कि GATX India पर BLSS वैगन्स के 10 रेक की सप्लाई के लिए 192 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 676.55 रुपये पर बंद हुआ.

Tamilnad Mercantile Bank: तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक ने संजय कुमार गोयल को 20 मार्च से बैंक का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 416.50 रुपये पर बंद हुआ.

CDSL:कंपनी की सब्सिडियरी सेंट्रिको इंश्योरेंस रिपोजिटरी ने बीमा रिपोजिटरी सेवाएं प्रदान करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के साथ एक एग्रीमेंट पर साइन किए हैं. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 1,169.40 रुपये पर बंद हुआ.

TCS: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने अपने कोर बैंकिंग सॉल्यूशन को ट्रांसफॉर्म करने के लिए यूके की Cumberland Building Society के साथ साझेदारी की हैं. गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.70 फीसदी की तेजी के साथ 3,556.50 रुपये पर बंद हुआ.


CG Power: कंपनी ने गुरुवार (20 मार्च) को JetChill टेक्नोलॉजी वाले एयर कूलर की नई रेंज लॉन्च करने की घोषणा की है. यह एडवांस कूलिंग टेक्नोलॉजी एयरफ्लो एफिशिएंसी को बढ़ाती है, जिससे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में सीजी पावर की स्थिति मजबूत होती है. सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर बीएसई पर ₹7.70 या 1.16% की गिरावट के साथ ₹654.80 पर बंद हुए.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.


No comments

Powered by Blogger.