एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की धरती पर हुई वापसी, कुछ इस तरह हुआ स्वागत
एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की धरती पर हुई वापसी, कुछ इस तरह हुआ स्वागत
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर, साथ ही नासा के निक हैग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव, नौ महीने के लंबे मिशन के बाद धरती पर वापस लौटकर आ गए हैं. एस्ट्रोनॉट्स को स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान द्वारा सुरक्षित रूप से फ्लोरिडा के तट पर उतारा गया. भारतीय समयानुसार सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर चार अंतरिक्ष यात्रियों को लाने वाला कैप्सूल फ़्लोरिडा के तट के पास समंदर में गिरा.
समंदर में डॉल्फिन ने किया स्वागत
समंदर के सतह पर आने के बाद कंट्रोल सेंटर की ओर से अंतरिक्ष यात्रियों को धरती पर वापस लौटने के लिए बधाई दी गई. वहीं नौ महीने बाद धरती पर लौटे अंतरिक्ष यात्रियों को समुद्र में भी बेहद खूबसूरत अनुभव हुआ. यहां उनका स्वागत डाल्फिन्स ने किया. ड्रैगन कैप्सूल के समुद्र में उतरते ही डॉल्फिन कैप्सूल के आसपास तैरते हुए देखे गए.
"Promise made, promise kept": Trump hails return of Crew-9 astronauts, thanks Elon Musk
— ANI Digital (@ani_digital) March 19, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/bMXSuMMiOt#SunitaWilliams #NASA #AstronautsReturn #ElonMusk pic.twitter.com/6LG367tOSc
हर किसी को एक झलक देखने का था इंतजार
इसके बाद मौके पर मौजूद रिकवरी टीम फास्ट बोट्स से कैप्सूल तक पहुंची और सुरक्षा जायजा लेकर पहले पैराशूट हटाया गया. इसके बाद रस्सियों के सहारे कैप्सूल को सुरक्षा नाव में लाया गया और फिर रिकवरी टीम ने कैप्सूल के साइड हैच को सावधानी से खोला, जो सितंबर के बाद से पहली बार खुला था. इस बीच हर कोई इन अंतरिक्ष यात्रियों की एक झलक पाने का इंतजार कर रहा था.
Post a Comment