Stocks To Buy: दिग्गज एक्सपर्ट्स के 7 सबसे पसंदीदा स्टॉक्स, खरीद की सलाह
Stocks To Buy: दिग्गज एक्सपर्ट्स के 7 सबसे पसंदीदा स्टॉक्स, खरीद की सलाह
अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद आज बुधवार को भारतीय बाजार सपाट स्तर पर खुले. हफ्ते के तीसरे कारोबारी सेशन की शुरुआत की निफ्टी ने 22,836.60 के स्तर पर की. निफ्टी बैंक 95.30 अंक यानी 0.19% की बढ़त के साथ 49,409.80 के स्तर पर खुला. वहीं, सेंसेक्स 75,303.47 के स्तर पर खुला. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी दिखी. मिडकैप इंडेक्स में करीब 350 अंकों की तेजी दिखी.
शुरुआती कामकाज के दौरान निफ्टी के तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में टॉप पर Tata Steel, NTPC, BPCL, Grasim Industries और IndusInd Bank शामिल रहे. शुरुआती कामकाज के दौरान इन स्टॉक्स में आज 0.87% से लेकर 1.5% तक की तेजी दिखी.
वहीं, निफ्टी के कमजोरी वाले शेयरों की लिस्ट में टॉप पर TCS, Infosys, HCL Technologies, Tech Mahindra और Wipro का नाम शामिल है. शुरुआती कामकाज के दौरान इन स्टॉक्स में 1.6% से लेकर 2.2% तक की कमजोरी दिखी.
वहीं, निफ्टी के कमजोरी वाले शेयरों की लिस्ट में टॉप पर TCS, Infosys, HCL Technologies, Tech Mahindra और Wipro का नाम शामिल है. शुरुआती कामकाज के दौरान इन स्टॉक्स में 1.6% से लेकर 2.2% तक की कमजोरी दिखी.
एक्सपर्ट्स की पसंदीदा कॉल्स
- प्रकाश गाबा के पसंदीदा शेयर
शेयर: Aurobindo Pharma
राय: Buy
लक्ष्य: 1150 - 1170 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 1130 रुपये प्रति शेयर - मानस जयसवाल के पसंदीदा शेयर
शेयर: NCC
राय: Buy
लक्ष्य: 197.50 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 188.50 रुपये प्रति शेयर - राजेश सतुपते के पसंदीदा शेयर
शेयर: BHEL (Fut)
राय: Buy
लक्ष्य: 212 - 218 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 198 रुपये प्रति शेयर - आशीष बहेती के पसंदीदा शेयर
शेयर: HDFC AMC
राय: Buy
लक्ष्य: 3890 - 3990 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 3750 रुपये प्रति शेयर - प्रशांत सावंत के पसंदीदा शेयर
शेयर: ABB India
राय: Buy
लक्ष्य: 5575 - 5600 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 5340 रुपये प्रति शेयर - आशीष चतुरमोहता के पसंदीदा शेयर
शेयर: Kotak Mahindra Bank
राय: Buy
लक्ष्य: 2200 - 2300 रुपये प्रति शेयर - धर्मेश कांत के पसंदीदा शेयर
शेयर: Federal Bank
राय: Buy
लक्ष्य: 222 रुपये प्रति शेयर
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment