Header Ads

Stocks to Watch Today: आज इन स्टॉक्स में दिख सकता है तेज एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें

 

Stocks to Watch Today: आज इन स्टॉक्स में दिख सकता है तेज एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें





मंगलवार को शेयर बाजार में तेज उछाल देखने को मिला है. प्रमुख इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए हैं. कई स्टॉक्स में तगड़े मूवमेंट देखने को मिले हैं. अब संकेत हैं कि कई स्टॉक में अगले सत्र में एक्शन देखने को मिल सकता है. इन स्टॉक्स से जुड़ी खबरें बाजार के बंद होने के बाद आई हैं.

LIC: कंपनी ने बाजार के बंद होने के बाद हेल्थ इंश्योरेंस कारोबार में उतरने से जुड़ी रिपोर्ट पर सफाई दी है. LIC ने कहा कि स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सा खरीदने को लेकर बातचीत एडवांस स्टेज में है. कॉर्पोरेशन की हेल्थ इंश्योरेंस कारोबार शुरू करने की योजना हैLIC Share Price: जीवन बीमा निगम को लेकर आई बड़ी खबर- एक हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने की तैयारी

GM Infraprojects: कंपनी को NHAI से Letter of Acceptance हासिल हुआ है. प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित लागत 4263 करोड़ रुपये है. प्रोजेक्ट को तय की गई तारीख से 910 दिन में पूरा किया जाना है.

Sanofi India: कंपनी ने एलान किया है कि मंगलवार 18 मार्च को बोर्ड की बैठक हुई है जिसमें 31 दिसंबर को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए अंतिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 अप्रैल तय की गई है. कंपनी ने ने 117 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का एलान किया है.

Captain Technocast: कंपनी ने कहा कि 18 मार्च को कंपनी की बोर्ड बैठक हुई है. इसमें बोर्ड ने एक शेयर पर एक बोनस शेयर को अपनी मंजूरी दी है. बोनस इश्यू पर अब शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी. कंपनी के मुताबिक बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का एलान जल्द कर दिया जाएगा.

Ex Date: 20 मार्च को 4 कंपनियों के डिविडेंड की एक्स डेट है. Angel One, Axtel Industries , Galaxy Surfactants, Acceleratebs India अपने निवेशकों को डिविडेंड बांट रही है. एक्स डेट से पहले 19 मार्च को स्टॉक में एक्शन संभव है.

Zydus Life: Apalutamide की मैन्युफैक्चरिंग के लिए US FDA से अंतिम मंजूरी मिली. प्रोस्टेट कैंसर की दवा है Apalutamide




Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.


No comments

Powered by Blogger.