Header Ads

US Markets: अमेरिकी बाजारों में गिरावट, अर्थव्यवस्था को लेकर चिंताओं का असर

 

US Markets: अमेरिकी बाजारों में गिरावट, अर्थव्यवस्था को लेकर चिंताओं का असर



मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में शुरुआती गिरावट देखने को मिली है और नैस्डेक और डाओ जोंस दोनों ही 300 अंक से ज्यादा गिरे हैं. नैस्डेक में गिरावट करीब 2 फीसदी तक रही वहीं एसएंडपी 500 एक फीसदी से ज्यादा गिरा है. डाओ जोंस में भी करीब एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. बाजार में गिरावट की मुख्य वजह टैरिफ वॉर को लेकर निवेशकों के बीच बढ़ता डर है और वो फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे आने से पहले सतर्क रुख रख रहे हैं. ये बैठक मंगलवार से शुरू हुई है.

बाजार की नजर फेडरल रिजर्व के एलानों पर है. फिलहाल अधिकांश बाजार मान रहा है कि दरें स्थिर रहेंगी. हालांकि बाजार देखना चाहता है कि फेडरल रिजर्व ट्रंप की नीतियों के असर को लेकर क्या संकेत देता है. सेंट्रल बैंक के कई अधिकारी इन कदमों को लेकर सतर्क रुख के संकेत दे चुके हैं और आंकड़ों के सामने आने तक इंतजार करने की बात कह चुके हैं.  रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में बाजार से जुड़े एक एक्सपर्ट ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि फेडरल रिजर्व को अंदाजा है कि ये ट्रेड पॉलिसी आगे क्या असर करेगी. मार्केट के एक्सपर्ट्स की माने तो बाजार की नजर फिलहाल फेडरल रिजर्व पर है लेकिन निवेशक व्हाइट हाउस से भी लगातार अपडेट्स ले रहे हैं इससे अनिश्चितता की स्थिति का पता  लगता है.

गिरावट के साथ एसएंडपी 500 करेक्शन की स्थिति के करीब आ रहा है. इंडेक्स अपने ऊपरी स्तरों से 8.8 फीसदी टूट चुका है. पिछले हफ्ते इंडेक्स 10 फीसदी की गिरावट के साथ आधिकारिक रूप से करेक्शन की स्थिति में पहुंच गया था. हालांकि शुक्रवार और सोमवार की बढ़त से इंडेक्स कुछ संभला लेकिन 10 फीसदी की गिरावट के करीब ही बना हुआ है. आज के कारोबार के दौरान डाओ जोंस 41500 के स्तर से नीचे फिसला है. वहीं नैस्डेक 17500 और एसएंडपी 500 ने 5600 का स्तर तोड़ा.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.