Header Ads

L&T: इसी हफ्ते होगी अहम बैठक, रकम जुटाने पर फैसला संभव, स्टॉक पर रखें नजर

 

L&T Share Price: इसी हफ्ते होगी अहम बैठक, रकम जुटाने पर फैसला संभव, स्टॉक पर रखें नजर



एलएंडटी की इसी हफ्ते बोर्ड की बैठक होने जा रही है. कंपनी ने इस बारे में शेयर बाजार को दिन का कारोबार खत्म होने के बाद जानकारी दी है. बोर्ड इस बैठक में रकम जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा और उस पर फैसला ले सकता है. इससे पहले मंगलवार के कारोबार में स्टॉक में बढ़त देखने को मिली है और स्टॉक कारोबार के अंत में करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ 3250 के स्तर के पार बंद हुआ है.


क्या दी है कंपनी ने जानकारी

शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक शुक्रवार 21 मार्च 2025 को होने जा रही है. इस बैठक में कर्ज के जरिए रकम जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. कंपनी ने इसी के साथ ही आज जानकारी दी है कि 27 मार्च को कंपनी की निवेशकों के साथ बैठक होनी है.
इसके साथ ही कंपनी ने पिछले हफ्ते है विदेश में बड़ा ऑर्डर हासिल करने की भी जानकारी दी थी. ये ऑर्डर करीब 5000 करोड़ रुपये का था. वहीं कंपनी ने कहा था कि वो भारत में 3 डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए 3600 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.

कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन

मंगलवार को स्टॉक 2.8 फीसदी की बढ़त के साथ 3271 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक का एक साल का रिटर्न निगेटिव 8 फीसदी रहा है. वहीं इस साल अब तक स्टॉक 9 फीसदी गिरा है. बीते एक महीने से स्टॉक में स्थिरता देखने को मिल रही है. स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर 3963 का है जो कि पिछले साल 10 दिसंबर को दर्ज हुआ था. वहीं साल का न्यूनतम स्तर 3141 का है जो कि 28 फरवरी 2025 को दर्ज हुआ.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.