IPO News: बाजार बंद होने के बाद PhysicsWallah के आईपीओ पर आई अब तक की सबसे बड़ी अपडेट
PhysicsWallah IPO News: बाजार बंद होने के बाद PhysicsWallah के आईपीओ पर आई अब तक की सबसे बड़ी अपडेट
IPO News: भारत की प्रमुख एडटेक यूनिकॉर्न PhysicsWallah (PW) ने 4,600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास गोपनीय तरीके से ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं.
मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक PhysicsWallah को WestBridge Capital, GSV Ventures, Lightspeed Venture Partners और Hornbill Capital जैसे बड़े निवेशकों का समर्थन प्राप्त है. अगर लिस्टिंग की ये योजना साकार होती है, तो कंपनी भारत की पहली एडटेक फर्म बन सकती है जो घरेलू शेयर बाजार में कदम रखेगी.
सूत्रों के अनुसार, PhysicsWallah का आईपीओ ताजा इक्विटी शेयरों की पेशकश (Fresh Issue) और बिक्री पेशकश (OFS) का मिक्सचर होगा, जिसमें मौजूदा निवेशक अपने शेयर बेच सकते हैं.
सूत्रों के अनुसार, PhysicsWallah का आईपीओ ताजा इक्विटी शेयरों की पेशकश (Fresh Issue) और बिक्री पेशकश (OFS) का मिक्सचर होगा, जिसमें मौजूदा निवेशक अपने शेयर बेच सकते हैं.
कंपनियों के लिए नया ट्रेंड
एक सूत्र ने बताया कि PhysicsWallah के निदेशक मंडल से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी ने SEBI को गोपनीय प्री-फाइलिंग के तहत दस्तावेज सौंपे हैं. यह प्रक्रिया हाल के सालों में कई सेक्टरों में कंपनियों के जरिए अपनाई जा रही है.
PhysicsWallah ऐसा करने वाली सातवीं भारतीय कंपनी बन गई है, इससे पहले Tata Play, Oyo, Swiggy, Vishal Mega Mart, Credila Financial Services और Indira IVF इस प्रक्रिया का इस्तेमाल कर चुके हैं.
गोपनीय प्री-फाइलिंग क्यों चुन रही हैं कंपनियां
SEBI ने नवंबर 2022 में गोपनीय प्री-फाइलिंग प्रक्रिया को पेश किया, जिससे कंपनियों को अपनी संवेदनशील व्यावसायिक जानकारी या फाइनेंशियल डिटेल्स सार्वजनिक करने से पहले सुरक्षित रखने का अवसर मिलता है.
इसके विपरीत, पारंपरिक डीआरएचपी (Draft Red Herring Prospectus) दाखिल होते ही सार्वजनिक हो जाता है.
PhysicsWallah का अब तक का सफर
PhysicsWallah की स्थापना शिक्षक से आन्त्रप्रेन्योर बने अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी ने की थी. कंपनी के पास वर्तमान में जानिए क्या क्या मौजूद?
- 55 लाख से अधिक पेड स्टूडेंट्स
- 4.6 करोड़ YouTube सब्सक्राइबर्स
- 14,000+ कर्मचारी
- 105 से अधिक शहरों में ऑफलाइन सेंटर
PhysicsWallah ने 2024 में 210 मिलियन डॉलर (करीब 1,750 करोड़ रुपये) की फंडिंग जुटाई थी, जिससे इसकी वैल्यूएशन 2.8 बिलियन डॉलर (करीब 23,000 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई. यह कंपनी के पिछले 1.1 अरब डॉलर के मूल्यांकन से 2.5 गुना अधिक थी, जो एडटेक सेक्टर में निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment