Header Ads

Hyundai के कस्टमर्स को भी लगा झटका! अप्रैल की पहली तारीख से इतने बढ़ जाएंगे गाड़ियों के दाम

 

Hyundai के कस्टमर्स को भी लगा झटका! अप्रैल की पहली तारीख से इतने बढ़ जाएंगे गाड़ियों के दाम



Hyundai Car Price Hike: कार के शौकीनों के लिए बुरी खबर है. टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, किआ के बाद अब हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने भी कार की कीमतों में इजाफे का ऐलान कर दिया है. Hyundai ने बताया कि कंपनी की गाड़ियां 1 अप्रैल, 2025 से 3 फीसदी तक महंगी हो जाने वाली है. कंपनी ने बताया कि बढ़ती इनपुट लागत, कमोडिटी की बढ़ी हुई कीमतों और अन्य कारणों के अलावा उच्च परिचालन व्यय के कारण वाहनों की कीमतों में इजाफे का ऐलान किया गया है. हालांकि, वाहनों की कीमतों में वृद्धि अलग वेरिएंट और मॉडलों के आधार पर होगी.


कीमतों में क्यों हुआ इजाफा?


Hyundai ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ग्राहकों पर न्यूनतम प्रभाव सुनिश्चित करते हुए, बढ़ती लागतों को यथासंभव अवशोषित करने का प्रयास करते हैं. हालांकि, परिचालन व्यय में निरंतर वृद्धि के साथ, अब मामूली मूल्य समायोजन के माध्यम से इस लागत वृद्धि का एक हिस्सा पारित करना अनिवार्य हो गया है. मूल्य वृद्धि अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी. हम अपने मूल्यवान ग्राहकों पर भविष्य के किसी भी प्रभाव को कम करने के लिए लगातार आंतरिक प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.


इन कंपनियों ने भी बढ़ाए दाम


बता दें कि इसके पहले टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और किआ मोटर्स ने भी गाड़ियों की कीमतों में इजाफे का ऐलान कर दिया है. टाटा मोटर्स ने बताया कि 1 अप्रैल से कंपनी के सभी कॉमर्शियल व्हीकल 2 फीसदी तक महंगे हो जाएंगे. वहीं, मारुति सुजुकी ने भी बताया है कि कंपनी की गाड़ियां 1 अप्रैल से 4 फीसदी तक महंगी होने वाली हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.