Header Ads

Stocks To Buy: एक्सपर्ट्स ने बताया आज किन 7 स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, खरीदारी की सलाह

 

Stocks To Buy: एक्सपर्ट्स ने बताया आज किन 7 स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, खरीदारी की सलाह



वीकली एक्सपायरी के दिन अच्छे संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुले. निफ्टी 23,000 के पार खुलने में कामयाब रहा. गुरुवार को निफ्टी 129 अंक यानी 0.56% की बढ़त के साथ 23,036.60 के स्तर पर खुला. निफ्टी बैंक 245 अंक यानी 0.49% की बढ़त के साथ 49,947.60 के स्तर पर खुला. वहीं, सेंसेक्स 468.06 अंक यानी 0.62% की बढ़त के साथ 75,917.11 के स्तर पर खुला.

निफ्टी बैंक 50,000 के पार पहुंचने में कामयाब रहा. IT शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. IT इंडेक्स 2% से ज्यादा बढ़कर कामकाज करते नजर आया.



शुरुआती कामकाज के दौरान निफ्टी के सबसे तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में टॉप पर Wipro, Infosys, BEL, TCS और HCL Tecnologies का नाम शामिल रहा. शुरुआती कामकाज के दौरान इंडेक्स 1.7% से लेकर 2.5% की बढ़त के साथ कामकाज करते नजर आए.


वहीं, निफ्टी के सबसे कमजोरी वाले शेयरों की लिस्ट में टॉप पर UltraTech Cement, Bajaj Finance, HDFC Life, JSW Steel और Dr Reddy's Labs के स्टॉक्स शामिल रहे.

CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार पर 7 शेयरों पर राय दी है. ये शेयर Torrent Pharma, BSE, HUDCO, CDSL, SBI Life, Siemens, Bajaj Housing Finance के हैं.

एक्सपर्ट्स की पसंदीदा कॉल्स

  • प्रकाश गाबा के पसंदीदा शेयर
    शेयर: Torrent Pharma
    राय: Buy
    लक्ष्य: 3250 - 3300 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 3172 रुपये प्रति शेयर

  • रचना वैद्य के पसंदीदा शेयर
    शेयर: BSE (Fut)
    राय: Buy
    लक्ष्य: 4480 - 4600 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 4240 रुपये प्रति शेयर

  • मानस जयसवाल के पसंदीदा शेयर
    शेयर: HUDCO
    राय: Buy
    लक्ष्य: 210 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 196 रुपये प्रति शेयर

  • राजेश सतपुते के पसंदीदा शेयर
    शेयर: CDSL (Fut)
    राय: Buy
    लक्ष्य: 1230 - 1280 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 1140 रुपये प्रति शेयर

  • आशीष बहेती के पसंदीदा शेयर
    शेयर: SBI Life
    राय: Buy
    लक्ष्य: 1510 - 1540 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 1460 रुपये प्रति शेयर

  • अमित सेठ के पसंदीदा शेयर
    शेयर: Siemens
    राय: Buy
    लक्ष्य: 5325 रुपये प्रति शेयर
    स्टॉपलॉस: 5160 रुपये प्रति शेयर

  • सन्नी अग्रवाल के पसंदीदा शेयर
    शेयर: Bajaj Housing Finance
    राय: Buy
    लक्ष्य: 140 रुपये प्रति शेयर


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.