Ola Electric Share: कंपनी के खिलाफ सरकार की जांच तेज़, लेकिन शेयर में तेजी क्यों?
Ola Electric Share: कंपनी के खिलाफ सरकार की जांच तेज़, लेकिन शेयर में तेजी क्यों?
Ola Electric को भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय (MHI) और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) से नोटिस मिले हैं, जिसमें कंपनी की रिपोर्ट की गई बिक्री और वास्तविक वाहन रजिस्ट्रेशन के बीच अंतर पर स्पष्टीकरण मांगा गया है.Ola Electric का शेयर BSE पर 6% से ज्यादा चढ़कर ₹55 के करीब पहुंच गया.निवेशकों को फिलहाल कंपनी की पारदर्शिता और सुधारात्मक कदमों से उम्मीद बंधी है. एक हफ्ते में शेयर 8 फीसदी बढ़ा है. वहीं, तीन महीने में -40 फीसदी टूटा है. साल 2025 में करीब -35 फीसदी की गिरावट आई है.
क्या है मामला-फरवरी 2025 में Ola Electric ने लगभग 25,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने की रिपोर्ट दी थी, लेकिन Vahan पोर्टल पर केवल 8,600 रजिस्ट्रेशन दर्ज हुए.
नोट कर लें टारगेट-स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल, आज कमाई करा सकते हैं ये 20 Stocks
मंत्रालयों ने इस अंतर पर आधिकारिक जवाब मांगा है. महाराष्ट्र के आरटीओ (RTO) अधिकारियों ने 36 Ola स्कूटर्स जब्त किए हैं, जो बिना वैध ट्रेड सर्टिफिकेट के स्टोर्स में मौजूद थे.
Ola के खिलाफ राज्य स्तर पर कार्रवाई:- महाराष्ट्र के 5-6 RTOs ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं कि वाहन बिना वैध सर्टिफिकेट स्टोर्स में क्यों थे. महाराष्ट्र में Ola के 34 आउटलेट सील कर दिए गए हैं. पुणे समेत कई शहरों में Ola Electric के शोरूम्स की जांच की गई है.
मंत्रालयों ने इस अंतर पर आधिकारिक जवाब मांगा है. महाराष्ट्र के आरटीओ (RTO) अधिकारियों ने 36 Ola स्कूटर्स जब्त किए हैं, जो बिना वैध ट्रेड सर्टिफिकेट के स्टोर्स में मौजूद थे.
Ola के खिलाफ राज्य स्तर पर कार्रवाई:- महाराष्ट्र के 5-6 RTOs ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं कि वाहन बिना वैध सर्टिफिकेट स्टोर्स में क्यों थे. महाराष्ट्र में Ola के 34 आउटलेट सील कर दिए गए हैं. पुणे समेत कई शहरों में Ola Electric के शोरूम्स की जांच की गई है.
Ola ने क्या कहा-Ola Electric ने कहा है कि वह सभी नोटिसों का जवाब तैयार कर रही है.
कंपनी ने बताया कि फरवरी में रजिस्ट्रेशन में देरी का कारण उनके वेहिकल रजिस्ट्रेशन वेंडर्स से चल रही बातचीत थी. कंपनी ने हाल ही में दो बड़े राष्ट्रीय रजिस्ट्रेशन वेंडर्स के कॉन्ट्रैक्ट्स रद्द कर दिए हैं, ताकि संचालन को सुव्यवस्थित किया जा सके और लाभ बढ़ाया जा सके.
Ola का ताज़ा अपडेट:- कंपनी का कहना है कि अब रोज़ाना के रजिस्ट्रेशन, पिछले तीन महीनों के औसत बिक्री के 50% से अधिक हो चुके हैं.फरवरी के बैकलॉग का 40% क्लियर किया जा चुका है.बाकी बैकलॉग मार्च 2025 के अंत तक सुलझा लिया जाएगा.
शेयर पर असर:-Ola Electric का शेयर BSE पर 6% से ज्यादा चढ़कर ₹55 रुपये के करीब पहुंच गया.निवेशकों को फिलहाल कंपनी की पारदर्शिता और सुधारात्मक कदमों से उम्मीद बंधी है. कंपनी का फोकस:-हमारी प्राथमिकता बैकलॉग को कुशलतापूर्वक हल करने की है, और ग्राहकों के लिए पारदर्शिता व भरोसे को बनाए रखना है.
कंपनी ने बताया कि फरवरी में रजिस्ट्रेशन में देरी का कारण उनके वेहिकल रजिस्ट्रेशन वेंडर्स से चल रही बातचीत थी. कंपनी ने हाल ही में दो बड़े राष्ट्रीय रजिस्ट्रेशन वेंडर्स के कॉन्ट्रैक्ट्स रद्द कर दिए हैं, ताकि संचालन को सुव्यवस्थित किया जा सके और लाभ बढ़ाया जा सके.
Ola का ताज़ा अपडेट:- कंपनी का कहना है कि अब रोज़ाना के रजिस्ट्रेशन, पिछले तीन महीनों के औसत बिक्री के 50% से अधिक हो चुके हैं.फरवरी के बैकलॉग का 40% क्लियर किया जा चुका है.बाकी बैकलॉग मार्च 2025 के अंत तक सुलझा लिया जाएगा.
शेयर पर असर:-Ola Electric का शेयर BSE पर 6% से ज्यादा चढ़कर ₹55 रुपये के करीब पहुंच गया.निवेशकों को फिलहाल कंपनी की पारदर्शिता और सुधारात्मक कदमों से उम्मीद बंधी है. कंपनी का फोकस:-हमारी प्राथमिकता बैकलॉग को कुशलतापूर्वक हल करने की है, और ग्राहकों के लिए पारदर्शिता व भरोसे को बनाए रखना है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment