Yes Bank Share: बहुत दिनों बाद एक्सचेंज पर बैंक ने दी अच्छी खबर- बड़े निवेशकों की खरीदारी जारी
Yes Bank Share: बहुत दिनों बाद एक्सचेंज पर बैंक ने दी अच्छी खबर- बड़े निवेशकों की खरीदारी जारी
Yes Bank की ओर से एक्सचेंज पर जारी जानकारी के बाद शेयर में तेजी आई है. हफ्ते के आखिरी दिन यानी 21 मार्च 2025 को कंपनी का शेयर 16.94 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 16.97 रुपये पर खुला. इसके बाद शेयर 17.15 रुपये के स्तर को पार कर गया.शेयर ने एक हफ्ते में 6 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, एक्सचेंज के डेटा बताते हैं कि शेयर में एफआईआई की हिस्सेदारी बरकरार है. जून 2024 में हिस्सेदारी 27.07 फीसदी थी जो सितंबर 2024 में 27 फीसदी पर आ गई. वहीं, दिसंबर 2024 में ये 26.74 फीसदी पर है. इसी तरह डीआईआई की खरीदारी भी जारी है. जून 2024 में हिस्सेदारी 38.32 फीसदी थी जो सितंबर 2024 में 38.41 फीसदी पर पहुंच गई. वहीं, दिसंबर 2024 में ये 38.84 फीसदी पर है.
अब बैंक ने दी अहम जानकारी- शेयर बाजार को सूचित किया है कि उसे JC Flower Asset Reconstruction Company (ARC) से ₹429 करोड़ मिले है. यह रकम बैंक की ओर से पहले में बेचे गए एनपीए (Non-Performing Assets) पोर्टफोलियो के तहत मिली है.
Ola Electric Share: कंपनी के खिलाफ सरकार की जांच तेज़, लेकिन शेयर में तेजी क्यों?
17 दिसंबर 2022 को Yes Bank ने अपने खराब कर्ज (NPA) पोर्टफोलियो को JC Flower ARC को बेचा था. अब बैंक को Security Receipts Portfolio के अंतर्गत एक ट्रस्ट से ₹429 करोड़ की रकम मिली है. यह रकम ट्रस्ट की कैरिंग वैल्यू से अधिक है, और SEBI के नियमानुसार "मटेरियल इवेंट" की कैटेगिरी में आती है.
SEBI लिस्टिंग रेगुलेशन के तहत खुलासा:-Yes Bank ने यह सूचना SEBI के लिस्टिंग रेगुलेशन के रूल 30 के तहत दी है.यह जानकारी बैंक की वेबसाइट और BSE/NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पोर्टल्स पर उपलब्ध कराई गई है.
क्या है Security Receipts Portfolio-जब कोई बैंक अपना NPA पोर्टफोलियो ARC को बेचता है, तो बदले में उसे Security Receipts (SRs) मिलते हैं.इन SRs से फ्यूचर में रिकवरी के आधार पर बैंक को भुगतान होता है.
शेयर खरीदने वालों के लिए इसका मतलब क्या है- रकम बैंक की बैलेंस शीट को मज़बूत करेगी. खराब कर्ज से जुड़े जोखिम में कमी आएगी.निवेशकों को बैंक की NPA रिकवरी में प्रगति का संकेत मिलता है. लिहाजा ये खबर बैंक के लिए बेहद अच्छी है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment