Manappuram Finance : एक बड़ी डील के बाद 10% उछला ये शेयर, पूरी डिटेल जानिए
Manappuram Finance Share Price: एक बड़ी डील के बाद 10% उछला ये शेयर, पूरी डिटेल जानिए
Manappuram Finance शेयर में शुक्रवार को शुरुआती कामकाज के दौरान ही 10% से ज्यादा देखने को मिली. Bain Capital को हिस्सेदारी बेचने के लिए डील के एलान के बाद शेयर में यह तेजी देखने को मिल रही. इस डील के एलान के बाद ज्यादातर एनालिस्ट भी इस गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी पर बुलिश नजर आ रहे हैं. कई एनालिस्ट ने इस स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को भी बढ़ाया है.
खास बात है कि शुक्रवार के ट्रेड के लिए Manappuram Finance F&O बैन लिस्ट में शामिल है. F&O बैन लिस्ट में शामिल शेयरों में ट्रेडिंग सेशन के दौरान कोई नई पोजिशन नहीं बनाई जा सकती है. जिन स्टॉक का मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) 95% होता है, एक्सचेंज उन्हें इस लिस्ट में शामिल करते हैं.
Manappuram Finance और Bain Capital ने गुरुवार को करीब 1 अरब डॉलर की डील का एलान किया था. इसके तहत Bain Capital दो चरणों में 42% हिस्सा खरीदेगी. इस डील के बाद Bain Capital कंपनी की मौजूदा प्रोमोटर के साथ जॉइंट रूप से कंट्रोल रखेगा. प्रोमोटर्स के पास फिलहाल, 28.9% हिस्सा है.
डील के बाद स्टॉक पर बुलिश हुए ब्रोकरेज
Jefferies ने इस स्टॉक पर टारगेट प्राइस को 205 रुपये से बढ़ाकर 245 रुपये प्रति शयेर के साथ HOLD करने की राय दी है. हालांकि, इस ब्रोकरेज फर्म ने भी Bain Capital के साथ डील को पॉजिटिव बताया. लेकिन, इस डील का कुछ हिस्सा स्टॉक प्राइस ने पहले ही पचा लिया है. कंपनी को गोल्ड लोन बिजनेस को तेज करने और नॉन-गोल्ड सेगमेंट में अपनी फ्रैंचाइज को मजबूत करने में चुनौतियां होंगी.
Morgan Stanley ने Manappuram Finance ने इस स्टॉक पर Equalweight राय रखते हुए शेयर पर 180 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. वहीं, DAM Capital ने ने Manappuram Finance पर टारगेट प्राइस को 215 रुपये से बढ़ाकर 255 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. इस ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि Bain Capital के साथ साझेदारी कंपनी की चिंताओं को दूर करेगी. कारोबारी साल 2027 के प्राइस-टू-बुक 1.05x पर है.
Manappuram Finance को कवरेज लिस्ट में शामिल रखने वाले 17 एनालिस्ट में से 7 ने स्टॉक पर BUY रेटिंग तय की है. 7 ही एनालिस्ट ने स्टॉक पर Hold की राय रखी है. जबकि, 3 अन्य ने SELL की राय रखी है.
Manappuram Finance और Bain Capital ने गुरुवार को करीब 1 अरब डॉलर की डील का एलान किया था. इसके तहत Bain Capital दो चरणों में 42% हिस्सा खरीदेगी. इस डील के बाद Bain Capital कंपनी की मौजूदा प्रोमोटर के साथ जॉइंट रूप से कंट्रोल रखेगा. प्रोमोटर्स के पास फिलहाल, 28.9% हिस्सा है.
डील के बाद स्टॉक पर बुलिश हुए ब्रोकरेज
इसके बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने Manappuram Finance पर Outperform रेटिंग तय करते हुए टारगेट प्राइस को 225 रुपये से बढ़ाकर 270 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. किसी भी एनालिस्ट की ओर से स्टॉक पर यह सबसे बड़ा टारगेट प्राइस है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि नए मैनेजमेंट के साथ Manappuram Finance के लिए हेल्दी रेटिंग होगी. कंपनी की गोल्ड लोन सेगमेंट में तेजी बढ़ने की उम्मीद है. MFI, हाउसिंग और व्हीकल्स कारोबार में निवेशक कर सकेगी.
Jefferies ने इस स्टॉक पर टारगेट प्राइस को 205 रुपये से बढ़ाकर 245 रुपये प्रति शयेर के साथ HOLD करने की राय दी है. हालांकि, इस ब्रोकरेज फर्म ने भी Bain Capital के साथ डील को पॉजिटिव बताया. लेकिन, इस डील का कुछ हिस्सा स्टॉक प्राइस ने पहले ही पचा लिया है. कंपनी को गोल्ड लोन बिजनेस को तेज करने और नॉन-गोल्ड सेगमेंट में अपनी फ्रैंचाइज को मजबूत करने में चुनौतियां होंगी.
Morgan Stanley ने Manappuram Finance ने इस स्टॉक पर Equalweight राय रखते हुए शेयर पर 180 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. वहीं, DAM Capital ने ने Manappuram Finance पर टारगेट प्राइस को 215 रुपये से बढ़ाकर 255 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. इस ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि Bain Capital के साथ साझेदारी कंपनी की चिंताओं को दूर करेगी. कारोबारी साल 2027 के प्राइस-टू-बुक 1.05x पर है.
Manappuram Finance को कवरेज लिस्ट में शामिल रखने वाले 17 एनालिस्ट में से 7 ने स्टॉक पर BUY रेटिंग तय की है. 7 ही एनालिस्ट ने स्टॉक पर Hold की राय रखी है. जबकि, 3 अन्य ने SELL की राय रखी है.
Post a Comment