Vedanta Share: स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को लेकर फिर दिया बड़ा अपडेट, शेयर पर रहेगी नजर
Vedanta Share Price: स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को लेकर फिर दिया बड़ा अपडेट, शेयर पर रहेगी नजर
अनिल अग्रवाल की वेदांता ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी ने कंपनियों की स्कीम ऑफ अरेंजमेंट की समयसीमा को बढ़ा दिया है. कंपनी ने कहा कि उसने वेदांता एल्युमिनियम मेटल, तलवंडी साबो पावर लिमिटेड, माल्को एनर्जी लिमिटेड और वेदांता आयरन एंड स्टील लिमिटेड के साथ स्कीम ऑफ एरेंजमेंट की समयसीमा बढ़ाकर 30 सितंबर 2025 कर दी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा ''यह देखते हुए कि स्कीम में पूर्ववर्ती शर्तें, जिनमें नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल, मुंबई पीठ की मंजूरी और कुछ गवर्नमेंट अथॉरिटी से अप्रूवल शामिल हैं, पूरी होने की प्रक्रिया में हैं, कंपनी के बोर्ड और रिजल्टिंग कंपनियों ने स्कीम के खंड 39.7 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए पूर्ववर्ती शर्तों को पूरा करने की समयसीमा 31 मार्च, 2025 से बढ़ाकर 30 सितंबर, 2025 करने का निर्णय लिया है.''
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर शुक्रवार को 2.00 फीसदी की गिरावट के साथ 462.90 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 70.40 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment