Header Ads

Samvardhana Motherson: शेयरों में गिरावट के बीच ट्रंप टैरिफ को लेकर कंपनी ने दी बड़ी जानकारी

 

Samvardhana Motherson share price: शेयरों में गिरावट के बीच ट्रंप टैरिफ को लेकर कंपनी ने दी बड़ी जानकारी



डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विदेशी कार इंपोर्ट पर प्रस्तावित 25 फीसदी टैरिफ की आशंकाओं के बीच संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (SAMIL) के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी. अब कंपनी ने निवेशकों की चिंताओं को दूर करने का प्रयास किया है. कंपनी ने कहा कि उसके अमेरिकी कारोबार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा या तो स्थानीय स्तर पर मैन्युफैक्चर (locally manufactured) होता है या फिर अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा एग्रीमेंट (USMCA) के तहत क्वालिफाइड है, जिससे संभावित टैरिफ बढ़ोतरी की संभावना कम हो गई है.



27 मार्च को ऑटो और ऑटो कंपोनेंट शेयरों में बड़ी गिरावट के साथ-साथ SAMIL के शेयर 2.22 फीसदी गिरकर 132 रुपये पर आ गए, टाटा मोटर्स और Sona BLW Precision Forgings भी 7 फीसदी तक गिर गए. निवेशकों को डर है कि हाई टैरिफ ग्लोबल सप्लाई चेन को, खासकर एक्सपोर्ट पर निर्भर कंपोनेंट मेकर को बाधित कर सकते हैं.

मटीरिटल इंपैक्ट की उम्मीद नहीं

हालांकि, SAMIL ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में स्पष्ट किया कि उसे अपने बिजनेस पर "किसी मटीरिटल इंपैक्ट की उम्मीद नहीं है". चूंकि मदरसन ने अमेरिका और यूरोप दोनों में महत्वपूर्ण लोकल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाई हैं, इसलिए यह केवल एक्सपोर्ट पर निर्भर कंपोनेंट मेकर की तुलना में इंपोर्ट टैरिफ के प्रति कम संवेदनशील है. कंपनी का शेयर गुरुवार को 2.62 फीसदी की गिरावट के साथ 131.40 रुपये पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें. 


No comments

Powered by Blogger.