Header Ads

Stocks To Watch: शुक्रवार को इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें

 

Stocks To Watch: शुक्रवार को इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें




HAL: डिफेंस पीएसयू हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने गुरुवार (27 मार्च) को कहा कि उसने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) Mk1 फाइनल ऑपरेशनल क्लियरेंस (FOC) वेरिएंट के लिए कॉन्ट्रैक्ट में संशोधन किया है, जिस पर 23 दिसंबर, 2010 को हस्ताक्षर किए गए थे. डिलीवरी शेड्यूल में बदलाव के कारण कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 5,989.39 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,542.20 करोड़ रुपये है गई है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.01 फीसदी की तेजी के साथ 4,170 रुपये पर बंद हुआ.

JSPL: Jindal Steel And Power Ltd ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि जिंदल स्टील एंड पावर को सरधापुर जलाताप ईस्ट कोल ब्लॉक के लिए सफल बोलीदाता घोषित किया गया है. सरधापुर जलाताप ईस्ट कोल ब्लॉक में कुल 3,257 मीट्रिक टन जियोलॉजिकल रिसोर्सेज हैं. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि भारत की अग्रणी स्टील कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर (JSP) ने सरधापुर जलाताप ईस्ट कोल ब्लॉक के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

Jio Financial: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने गुरुवार (27 मार्च) को कहा कि उसने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी जियो फाइनेंस लिमिटेड (JFL) में 10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1,73,77,412 इक्विटी शेयरों के सब्सक्रिप्शन के माध्यम से 1,000.24 करोड़ का निवेश किया है. इस पूंजी निवेश से JFL के बिजनेस ऑपरेशन को मदद मिलेगी. गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 225.20 रुपये पर बंद हुआ.

HCL Tech: आईटी सर्विसेज कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (HCLTech) ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि उसे सैमसंग एडवांस्ड फाउंड्री इकोसिस्टम (SAFE) प्रोग्राम के तहत डिजाइन सॉल्यूशन पार्टनर (DSP) के रूप में चुना गया है. इस पार्टनरशिप का उद्देश्य इंजीनियरिंग और आरएंडडी सर्विसेज में एचसीएल टेक की एक्सपर्टीज का लाभ उठाकर सेमीकंडक्टर इनोवेशन और डेवलपमेंट में तेजी लाना है.

Infosys: दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी ने यूनिफाइड डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से एचआर ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देने के लिए LKQ Europe के साथ करार की घोषणा की है. कंपनी ने पांच साल के करार के तहत ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट पार्ट्स के प्रमुख डिस्ट्रिब्यूटर LKQ Europe के लिए एचआर प्रोसेस को यूनिफाई और ऑटोमेट करने के लिए क्लाउड-बेस्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म लागू किया है.

Asian Paints: कंपनी की सब्सिडियरी गुजरात के दाहेज में Vinyl Acetate Ethylene Emulsion (VAE) और Vinyl Acetate Monomer (VAM) के लिए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और एथिलीन स्टोरेज और हैंडलिंग फैसिलिटी स्थापित करेगी. अपेक्षित निवेश 2,506 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने अपने सीनियर मैनेजमेंट में प्रमुख नेतृत्व बदलाव की घोषणा की है, जो 21 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगा. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 2,340 रुपये पर बंद हुआ.

Force Motors: फोर्स मोटर्स ने डिफेंस फोर्स के लिए 2,978 वाहनों के ऑर्डर के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं. फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने गुरुवार (27 मार्च) को कहा कि उसे इंडियन डिफेंस फोर्स को 2,978 फोर्स गोरखा लाइट व्हीकल (GS 4X4 800 kg Soft Top) की सप्लाई का एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 8,851.05 रुपये पर बंद हुआ.

Mahindra & Mahindra: रक्षा मंत्रालय ने फोर्स मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ एंटी टैंक वैपन प्लेटफॉर्म के NAMIS ट्रैक्ड वर्जन और 5,000 लाइट व्हीकल्स के लिए 2,500 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 2,734.00 रुपये पर बंद हुआ.

BEL: कंपनी को 12 मार्च से अब तक 1,385 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि नवरत्न डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने 12 मार्च, 2025 को लास्ट डिस्क्लोजर के बाद से 1,385 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर हासिल किए हैं.'' कंपनी ने कहा कि इन प्रमुख ऑर्डर्स में रडार स्पेयर्स, रडार अपग्रेडेशन, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, सिमुलेटर, टैंकों के लिए एडवांस लैंड नेविगेशन सिस्टम और स्टेबलाइजर, शिप बेस्ड डिकॉय के लिए फायर कंट्रोल सिस्टम, कम्यूनिकेशन इक्विपमेंट, अन्य स्पेयर्स, सेवाएं आदि शामिल हैं.


Zen Technologies: जेन टेक्नोलॉजीज को इंटीग्रेचेड एयर डिफेंस कॉम्बैट सिम्युलेटर के लिए रक्षा मंत्रालय से 152 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 2.29 फीसदी की तेजी के साथ 1,475.95 रुपये पर बंद हुआ.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें. 

No comments

Powered by Blogger.