1 साल में 29% पिटा ये स्टॉक, अब आया खरीदने का वक्त, ब्रोकरेज ने दिया 22% अपसाइड टारगेट
1 साल में 29% पिटा ये स्टॉक, अब आया खरीदने का वक्त, ब्रोकरेज ने दिया 22% अपसाइड टारगेट
JM Financial on INOX Wind: BSE स्मॉलकैप में शामिल क्रायोजेनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी आईनॉक्स इंडिया लिमिटेड (INOX India Ltd) पर ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने अपनी कवरेज शुरू की है. ब्रोकरेज ने इस शेयर को खरीदने यानी Buy की रेटिंग दी है. INOX India का शेयर पिछले छह महीने में 11.61% और एक साल में 28.91% तक टूट चुका है. हालांकि, ब्रोकरेज को उम्मीद है कि ये शेयर जल्द ही वापसी करेगा.
JM Financial on INOX Wind: अगले 12 महीने के लिए टारगेट
ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने अगले 12 महीनों के लिए ₹1,240 का टारगेट तय किया है. रिपोर्ट जारी होने के समय के शेयर मूल्य के हिसाब से यह करीब 22% के रिटर्न की उम्मीद दिखाता है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 3.72% या 37.90 अंकों की गिरावट के साथ 980.30 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर INOX India का शेयर 3.45 % या 35.15 अंक टूटकर 983 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,506.90 रुपए और 52 वीक लो 884.20 रुपए है.
Stocks to Watch: सोमवार को बाजार खुलते ही इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, खबरों का होगा असर
JM Financial on INOX Wind: क्यों खरीदें आईनॉक्स इंडिया का शेयर?
जेएम फाइनेंशियल के मुताबिक Inox India भारत में क्रायोजेनिक (बेहद कम तापमान वाले) उपकरण बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है, जो अपने करीबी कॉम्पिटिटर से करीब 4 गुना बड़ी है. कंपनी के पास इस क्षेत्र में 30 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है, जिसमें इंजीनियरिंग, डिजाइन, क्वालिटी मैनेजमेंट और टेस्टिंग शामिल हैं. कंपनी का काम पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है और उसके पास दुनिया भर में जरूरी ज्यादातर सर्टिफिकेशन भी हैं, जिससे ग्राहक इसे पसंद करते हैं.
JM Financial on INOX Wind: 16% की सालाना दर से बढ़ेगा EPS
ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी की कमाई में लगातार अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024 से 2027 के बीच कंपनी का प्रति शेयर मुनाफा (EPS) सालाना 16% की दर से बढ़ेगा. इसके अलावा, कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) औसतन 30% रहने का अनुमान है, जो इंडस्ट्री में सबसे बेहतर है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कंपनी अच्छा कैश फ्लो बना रही है, यानी मुनाफा कमाने के साथ-साथ कंपनी के पास कैश भी आ रहा है.
JM Financial on INOX Wind: भविष्य के लिए कंपनी का आउटलुक
आईनॉक्स इंडिया तीन मेन सेक्टर में काम करती है - इंडस्ट्रियल गैस, LNG (लिक्विफाइड नेचुरल गैस), और क्रायो साइंटिफिक डिवीजन (CSD). इंडस्ट्रियल गैस स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन में लगातार ग्रोथ के मौके हैं. एलएनजी और सीएसडी में भी कंपनी को ऑर्डर मिल रहे हैं. साथ ही, कंपनी ने हाल ही में बेवरेज केग बनाने का नया बिजनेस भी शुरू किया है, जिससे आय बढ़ने की उम्मीद है.
जेएम फाइनेंशियल का मानना है कि भारत में बन रहा सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम, ट्रकों के ईंधन के रूप में एलएनजी की बढ़ती मांग और केग्स बिजनेस का पूरी क्षमता जैसे अवसरों से कंपनी की ग्रोथ अनुमान से भी तेज हो सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment