Header Ads

Stocks to Watch: आज बाजार खुलते ही इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, खबरों का होगा असर

 

Stocks to Watch: आज बाजार खुलते ही इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, खबरों का होगा असर


आज कई शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. पिछले सत्र के बंद होने के बाद इन स्टॉक्स से जुड़ी खबरें सामने आई थीं. अब इन खबरों का असर स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है.

Yes Bank- निजी क्षेत्र के इस बैंक से दो वरिष्ठ अधिकारियों के इस्तीफे की खबर सामने आई है, जिससे प्राइवेट और एसएमई बैंकिंग वर्टिकल्स में पोर्टफोलियो पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Tata Motors- कंपनी की यूके-स्थित सब्सिडियरी, Jaguar Land Rover (JLR), ने अमेरिका को होने वाली वाहनों की शिपमेंट पर अस्थायी रोक लगाने की घोषणा की है. यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आयातित कारों पर लगाए गए 25% शुल्क के बाद उठाया गया है.


Bajaj Housing Finance- कंपनी का Q4 FY25 में बांटा गया कुल कर्ज लगभग 14,250 करोड़ रुपये रहा है जो कि एक साल पहले इसी तिमाही के 11,393 करोड़ रुपये के मुकाबले तेज उछाल दिखाता है. वहीं एयूएम 26 फीसदी बढ़े हैं.

Indian Bank- बैंक ने Q4 कारोबारी अपडेट में जानकारी दी है कि उसके कुल कारोबार में 5.1% की तिमाही-दर-तिमाही वृद्धि दर्ज हुई है और जो 13.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कुल जमा 5% बढ़कर 7.37 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जबकि एडवांस 5.2% बढ़कर 5.88 लाख करोड़ रुपये पर हो गए.

Larsen & Toubro . कंपनी ने हाइड्रोजन और इसके डेरिवेटिव्स के क्षेत्र में विस्तार के लिए एक नई सहायक कंपनी L&T Green Energy Kandla Private Limited (LTGEK) स्थापित की है. यह कंपनी L&T की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई L&T Energy Green Tech Limited के अंतर्गत है.

TVS Motor - कंपनी ने सिंगापुर स्थित ION Mobility के ऑपरेशंस को अपने व्यापार के साथ इंटीग्रेट करने की योजना का एलान किया है. यह कदम दक्षिण-पूर्व एशिया में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में कंपनी की उपस्थिति को मजबूत करेगा.

IndusInd Bank- बैंक की कुल एडवांस 3.47 लाख करोड़ रुपये रहे हैं, जो सालाना आधार पर 1.4 फीसदी की ग्रोथ दर्शाते हैं, लेकिन तिमाही आधार पर 5.2% की गिरावट है, जो कॉर्पोरेट बैंकिंग लोन में 15.1% की गिरावट के कारण दर्ज हुआ है. इसके विपरीत, कंज़्यूमर बैंकिंग क्षेत्र में सालाना 6.3% और तिमाही आधार पर 3.4% की वृद्धि हुई.

ITC - कंपनी ने Ample Foods Private Limited में 43.75% हिस्सेदारी 131 करोड़ रुपये में खरीदी है. यह अधिग्रहण भारत में तेजी से बढ़ते फ्रोजन, चिल्ड और रेडी-टू-कुक फूड्स सेगमेंट में ITC की स्थिति को और मजबूत करेगा.

Tata Steel - कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 (AY 2019-20) के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा किए गए रीएसेसमेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. यह मामला Bhushan Steel (अब Tata Steel BSL Limited) के अधिग्रहण के दौरान का है.

Refex Renewables: कंपनी ने कहा कि उसकी सब्सडियरी रीफेक्स ग्रीन पावर लिमिटेड को कोयंबटूर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन से 250 टीपीडी म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट बेस्ड बायो सीएनजी प्लांट का ऑर्डर मिला है. इस पूरे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 78.54 करोड़ रुपये है

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.



No comments

Powered by Blogger.