Header Ads

RIL share: कंपनी ने नौयान शिपयार्ड में हासिल की अतिरिक्त 10 फीसदी हिस्सेदारी

 

RIL share price: कंपनी ने शिपयार्ड कंपनी में हासिल की अतिरिक्त 10 फीसदी हिस्सेदारी, जानिए पूरी खबर



रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि कंपनी ने नौयान शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड में 10 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया है. कंपनी ने इस सेक्टर के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए नौयान शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड (NSPL) में अतिरिक्त 10 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है. यह हिस्सेदारी रिलायंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी नौयान ट्रेडिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (NTPL) ने वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड से 51.72 करोड़ रुपये में खरीदी है.


एक रेगुलेटरी फाइलिंग में, रिलायंस ने कहा ''कंपनी की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी नौयान ट्रेडिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (NTPL) ने कंपनी को सूचित किया है कि उसने आज वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड से 51.72 करोड़ रुपये के कुल मूल्य पर कंपनी की एक स्टेप-डाउन सब्सिडियरी, नौयान शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड (NSPL) में 10 फीसदी अतिरिक्त इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लायंस ऑफिसर सावित्री पारेख ने कहा ''नौयान शिपयार्ड में इस अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण शिप बिल्डिंग इंडस्ट्री की ग्रोझ क्षमता में रिलायंस के निरंतर विश्वास को दर्शाता है.''

शेयर का प्रदर्शन

शुक्रवार को रिलायंस का शेयर 2.92 फीसदी की तेजी के साथ 1,220 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 5 साल में कंपनी के शेयर में 101.90 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.