Header Ads

Vedanta share: कंपनी को मिला मुआवजे का नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला?

 

Vedanta share price: कंपनी को मिला मुआवजे का नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला?



वेदांता लिमिटेड ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी को ओडिशा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से एक नोटिस मिला है जिसमें फ्लाई ऐश के अनऑथराइज्ड डिस्पोजन से संबंधित उल्लंघनों के लिए 71.16 करोड़ रुपये के पर्यावरणीय मुआवजे (Environmental compensation) की मांग की गई है. कंपनी ने कहा है कि मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज (MoEF&CC) द्वारा जारी फ्लाई ऐश नोटिफिकेशन के तहत 10 अप्रैल 2025 को नोटिस जारी किया गया था.

बीएसई और एनएसई को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में वेदांता ने कहा कि वह आरोपों का से खंडन करता है और उचित कानूनी उपायों का पालन करने का इरादा रखता है. कंपनी का दावा है कि यह निर्णय उसके कंप्लायंस रिकॉर्ड और पूर्व प्रस्तुतियों पर उचित विचार किए बिना लिया गया है. कंपनी ने कहा कि उसे नहीं लगता कि इस आदेश का कोई वित्तीय प्रभाव पड़ेगा.

शेयर का प्रदर्शन

शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.55 फीसदी की तेजी के साथ 380 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 1.89 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.