Header Ads

Stock Market Crash: आर्थिक मंदी की दहलीज पर दुनिया की सबसे पावरफुल इकोनॉमी- चेतावनी जारी

 

Stock Market Crash: आर्थिक मंदी की दहलीज पर दुनिया की सबसे पावरफुल इकोनॉमी- चेतावनी जारी



वैश्विक बाजारों में मंदी का डर गहराता जा रहा है. Goldman Sachs ने अपने ताजा अनुमान में कहा है कि अगले 12 महीनों में अमेरिका के मंदी में जाने की संभावना 45% तक बढ़ गई है, जो पहले 35% थी. वहीं, JPMorgan Chase ने तो और भी बड़ा अलर्ट जारी किया है — उन्होंने चेतावनी दी है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था इस साल ही मंदी में जा सकती है.

वैश्विक संकेत भी खराब-रिलायंस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड विकास जैन ने बताया कि चीन और जापान के शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई है. चीन का बेंचमार्क इंडेक्स 10% गिरा है. जापान का बेंचमार्क इंडेक्स 8% टूटा है. यह साफ संकेत हैं कि वैश्विक स्तर पर निवेशकों की चिंता बढ़ रही है.
अमेरिकी बाजारों में भी हाहाकार है. अमेरिकी S&P 500 इंडेक्स शुक्रवार को 6% गिरा.Dow Jones इंडेक्स 2,000 अंक से ज्यादा गिरा, जो COVID-19 संकट के बाद सबसे खराब प्रदर्शन है.

चीन के टैरिफ ने और बढ़ाई मुश्किल-चीन ने अमेरिका से आने वाले सभी सामानों पर 34% रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. ये टैरिफ 10 अप्रैल से लागू होंगे. इससे वैश्विक व्यापार युद्ध (Trade War) की चिंता और तेज हो गई है और बाजारों में और भी ज्यादा डर फैल गया है.

कुल मिलाकर-अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव, शेयर बाजारों में तेज गिरावट और मंदी के बढ़ते खतरे ने वैश्विक निवेशकों को सतर्क कर दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले महीनों में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.