Header Ads

Stocks To Watch: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन,

 

Best Stocks for Today: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन,


Aurobindo Pharma: कंपनी को यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) से Rivaroxaban Tablets USP, 2.5mg बनाने और बेचने के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है, जो जैनसेन फार्मास्यूटिकल्स की ब्लॉकबस्टर ड्रग, Xarelto 2.5mg के जेनेरिक समान है. हैदराबाद बेस्ड फार्मा कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना की घोषणा की है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 2.46 फीसदी की तेजी के साथ 1,084 रुपये पर बंद हुआ.

Ahluwalia Contracts: कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे मुंबई बेस्ड रियल एस्टेट डेवलपर गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड से 397 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने नोएडा के सेक्टर-44 में Godrej Riverinehd प्रोजेक्ट में एनटीए, क्लब और रिटेल, बाउंड्री वॉल, RWH, वॉटरप्रूफिंग एंड एलपीएस वर्क सहित सभी टावर्स (T1, T2, T3 और T4) के लिए सब और सुपर स्ट्रक्चर के कोर और शेल वर्क का ऑर्डर जीता है.

Info Edge: लोकप्रिय जॉब पोर्टल नौकरी डॉट कॉम की पैरेंट कंपनी इन्फो एज (इंडिया) ने 1:5 के रेश्यो में शेयर विभाजन की घोषणा की है. कंपनी ने शेयरधारकों की एलिजिबिलिटी निर्धारित करने हेतु रिकॉर्ड डेट बुधवार, 7 मई तय की है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 2.24 फीसदी की तेजी के साथ 6,550 रुपये पर बंद हुआ.

Glenmark, Sun Pharma, Zydus: यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) की लेटेस्ट एनफोर्समेंट रिपोर्ट के अनुसार ड्रग मैन्युफैक्चरर कंपनियां ग्लेनमार्क, सन फार्मा और जाइडस मैन्युफैक्चरिंग रिलेटेड इश्यू के कारण यूएस में कई प्रोडक्ट को रिकॉल कर रही हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार USFDA के हवाले से कहा गया है कि मुंबई बेस्ड ग्लेनमार्क करंट गुड्स मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज (CGMP) स्टैंडर्ड में दिक्कत के कारण यूएस मार्केट से 25 से अधिक प्रोडक्ट को वापस मंगा रही है.

NHPC: भारत की सरकारी हाइड्रोपावर कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने राजस्थान के बीकानेर के करणीसर में अपनी 300 मेगावाट की सोलर फोटोवोल्टिक (PV) प्रोजेक्ट में 107.14 मेगावाट (MW) का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है. 10 अप्रैल को सफल ट्रायल रन के बाद 12 अप्रैल, 2025 से प्रभावी आंशिक कमीशनिंग की जाएगी. NHPC का शेयर शुक्रवार को 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 84.20 रुपये पर बंद हुआ.


RIL: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि कंपनी ने नौयान शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड में 10 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया है. कंपनी ने इस सेक्टर के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए नौयान शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड (NSPL) में अतिरिक्त 10 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है. यह हिस्सेदारी रिलायंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी नौयान ट्रेडिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (NTPL) ने वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड से 51.72 करोड़ रुपये में खरीदी है.RIL share price: कंपनी ने शिपयार्ड कंपनी में हासिल की अतिरिक्त 10 फीसदी हिस्सेदारी, जानिए पूरी खबर

Vedanta: वेदांता लिमिटेड ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी को ओडिशा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से एक नोटिस मिला है जिसमें फ्लाई ऐश के अनऑथराइज्ड डिस्पोजन से संबंधित उल्लंघनों के लिए 71.16 करोड़ रुपये के पर्यावरणीय मुआवजे (Environmental compensation) की मांग की गई है. कंपनी ने कहा है कि मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज (MoEF&CC) द्वारा जारी फ्लाई ऐश नोटिफिकेशन के तहत 10 अप्रैल 2025 को नोटिस जारी किया गया था.Vedanta Share News : कंपनी को लगा झटका- एक्सचेंज फाइलिंग में दी बड़े जुर्माने की जानकारी

JK Cement: जेके सीमेंट बोर्ड 24 मई को एनसीडी के जरिए 500 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने पर विचार करेगा. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 24 मई 2025 को निर्धारित है. बोर्ड की बैठक 24 मई, शनिवार को कंपनी के गुड़गांव, हरियाणा स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित होने वाली है. जेके सीमेंट लिमिटेड भारत में ग्रे सीमेंट के लीडिंग मैन्युफैक्चरर में से एक है तथा वाइट सीमेंट के मैन्युफैक्चरर में से एक है.

Persistent Systems: परसिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कैपियोट सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के विलय के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), मुंबई से मंजूरी हासिल कर ली है. 9 अप्रैल 2025 का ऑर्डर शुक्रवार को कंपनी को प्राप्त हुआ. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3.15 फीसदी की तेजी के साथ 4,541.40 रुपये पर बंद हुआ.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.