Stocks to Watch Today: आज इन स्टॉक में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबर
Stocks to Watch Today: आज इन स्टॉक में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबर
मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में तेज उछाल देखने को मिला है. प्रमुख इंडेक्स 2 फीसदी के आसपास की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. मंगलवार के कारोबार के बंद होने के बाद कई कंपनियों से जुड़ी खबरें आई हैं. अब इन कंपनियों के स्टॉक्स में अगले सत्र में एक्शन देखने को मिल सकता है.
ICICI Pru: कंपनी ने अपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 173 करोड़ रुपये से बढ़कर 386 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. नेट प्रीमियम इनकम 14778 करोड़ रुपये से बढ़कर 16369 करोड़ रुपये रही है. वहीं कंपनी ने 0.85 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया है.
IREDA Q4: कंपनी ने बाजार के बंद होने के बाद अपने मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. साल दर साल के आधार पर मुनाफा 49 फीसदी बढ़ा है. वहीं एनआईआई में 47 फीसदी से ज्यादा की बढत रही है.
बैंक ने जानकारी दी है कि बोर्ड 24 अप्रैल को फंड जुटाने पर विचार करेगा. बैठक में इस बात पर विचार होगा कि ये रकम इक्विटी के जरिए जुटाई जाए या फिर कर्ज के जरिए, बैंक इसी के साथ ही FY25 के अंतिम डिविडेंड पर भी विचार करेगा.
कंपिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया ने Quality Care India के साथ कंपनी के मर्जर को मंजूरी दे दी ही. Scheme Of Amalgamation के जरिए मर्जर को मंजूरी दी गई है. मर्जर के बाद कंपनी का नाम Aster DM Quality Care Ltd होगा.
Mahanagar Gas: कंपनी ने जानकारी दी है कि APM गैस एलोकेशन 18 फीसदी घटा है. APM वॉल्यूम में कमी को New Well/Well Intervention Gas (NWG) से रिप्लेस किया गया है. कंपनी के मुताबिक APM वॉल्यूम में कमी से मुनाफे पर असर पड़ेगा और कंपनी इस असर को कम करने के लिए विकल्पों पर विचार कर रही है.
Federal Bank: बैंक ने जानकारी दी है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक 30 अप्रैल 2025 को होने जा रही है इसमें कंपनी तिमाही नतीजे के साथ डिविडेंड का एलान कर सकती है.
Crisil: कंपनी के बोर्ड की बैठक 30 अप्रैल 2025 को होने जा रही है. इस दिन नतीजों का एलान किया जाएगा. वहीं बोर्ड वित्त वर्ष 2025 के पहले अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगा. . क्रिसिल ने जानकारी दी है कि अगर किसी डिविडेंड का एलान होता है तो भुगतान के लए रिकॉर्ड डेट 7 मई 2025 होगी और डिविडेंड का भुगतान 19 मई 2025 तक किया जाएगा. कंपनी जनवरी से दिसंबर का वित्त वर्ष लेकर चलती है.
Gensol Engineering: सेबी ने कंपनी और प्रमोटर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. सेबी ने कंपनी और प्रमोटर्स पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सिक्योरिटी की खरीद बिक्री पर रोक लगाई है इसके साथ ही स्टॉक स्प्लिट पर भी रोक का आदेश दिया है. साथ ही वित्तीय अनियमितता के आरोपों पर खातों की जांच के लिए फॉरेंसिक ऑडिटर की नियुक्ति की गई है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment