Header Ads

Stocks To Watch: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें

 

Stocks To Watch: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें




Jupiter Wagons: कंपनी की सब्सिडियरी Jupiter Tatravagonka Railwheel Factory ओडिशा में रेलव्हील एंड एक्सल फोर्जिंग प्लांट लगाएगी. कंपनी अगले कुछ सालों में न्यू फैसिलिटी में चरणबद्ध तरीके से 2,500 करोड़ रुपये निवेश करना चाहती है. एक्सचेंज फाइलिंग में कपनी ने कहा कि प्लांट की सालाना क्षमता 1 लाख फोर्ज्ड व्हीलसेट्स की होगी. गुरुवार को कंपनी का शेयर 2.30 फीसदी की तेजी के साथ 379.55 रुपये पर बंद हुआ.

Paras Defence: कंपनी ने इजराइल की MicroCon Vision के साथ करार किया है. कंपनी ने कहा कि यह करार भारत में एडवांस ड्रोन कैमरा टेक्नोलॉजी लाने के लिए किया गया है. एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि पारस डिफेंस के स्वदेशी रूप से डेवलप पार्ट्स के उपयोग से हाई-एंड ड्रोन कैमरों की कॉस्ट में 50-60 फीसदी की कमी आएगी, जिनकी कीमत वर्तमान में 20 लाख रुपये से 40 लाख रुपये के बीच है. पारस डिफेंस का शेयर गुरुवार को 2.18 फीसदी की तेजी के साथ 1,010.30 रुपये पर बंद हुआ.

Ultratech Cement: कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि वह वंडर वॉलकेयर प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करेगी. आदित्य बिड़ला ग्रुप की प्रमुख कंपनीने गुरुवार (3 अप्रैल) को कहा कि उसके बोर्ड ने वंडर वॉलकेयर में 235 करोड़ रुपये तक के एंटरप्राइज वैल्यू पर 100 फीसदी इक्विटी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने वंडर वॉलकेयर के मौजूदा शेयरधारकों के साथ शेयर पर्चेंज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं.

RBL Bank: बैंक ने अपने Q4 अपडेट में जानकारी दी है कि मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 7 फीसदी और तिमाही आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 1.10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. बैंक ने कहा कि करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट (CASA) सेगमेंट में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4 फीसदी और तिमाही दर तिमाही 8 फीसदी बढ़कर 37,884 करोड़ हो गया है. हालांकि, CASA रेश्यों पिछले साल के 35.2 फीसदी की तुलना में थोड़ा कम होकर 34.1 फीसदी हो गया, लेकिन पिछली तिमाही के 32.8 फीसदी से बेहतर हुआ है. बैंक का शेयर गुरुवार को 2.32 फीसदी की तेजी के साथ 175.30 रुपये पर बंद हुआ.

Thermax Ltd: कंपनी ने Covacsis Technologies में अपनी हिस्सेदारी इनफिनिट अपटाइम इंक को 10 करोड़ रुपये में बेच दी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने Covacsis Technologies में हिस्सेदारी की बिक्री के लिए इनफिनिट अपटाइम इंक, यूएसए के साथ शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया है, जिसके अनुसार Covacsis Technologies अब सहयोगी कंपनी नहीं रह गयी है.

Avenue Supermarts: कंपनी ने अपने Q4 अपडेट जारी कर दिए हैं. कंपनी की स्टैंडअलोन आय 14,462.39 करोड़ रुपये रहा, दो एक साल पहले इस दौरान 12,393.46 करोड़ रुपये पर था. कंपनी ने कहा कि 31 मार्च तक कंपनी के कुल स्टोर की संख्या 415 थी. कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 4,155 रुपये पर बंद हुआ.

BHEL: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड के साथ कंसोर्टियम पार्टनरशिप में राजस्थान पार्ट I पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के साथ करार किया है. यह करार 6000 MW भड़ला-फतेहपुर HVDC टर्मिनल स्टेशन के लिए किया गया है. कंपनी का शेयर गुरुवार को 3.40 फीसदी की तेजी के साथ 219.81 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 12.70 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

Jio Financial Services: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक ने ज्वाइंट वेंचर में अतिरिक्त 66.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है. ज्वाइंट वेंचर इस अमाउंट का उपयोग अपने बिजनेस ऑपरेशन के लिए करेगा. ज्वाइंट वेंचर में अब तक कुल निवेश 84.5 करोड़ रुपये है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 230.64 रुपये पर बंद हुआ.

Surya Roshni Ltd: कंपनी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी को गेल इंडिया से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी को HFW 355.60 X 8. 7 और 10.3 WT, GR X-70 PSL-2, कोटेड पाइप की सप्लाई के लिए गेल इंडिया से 116.15 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लिए मिला है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें. 

No comments

Powered by Blogger.