Header Ads

1 शेयर पर 12 रुपये का डिविडेंड देगी ये सरकारी कंपनी, पढ़िए क्या है रिकॉर्ड डेट?

 

 1 शेयर पर 12 रुपये का डिविडेंड देगी ये सरकारी कंपनी, पढ़िए क्या है रिकॉर्ड डेट?



LIC SHARE PRICE:- LIC ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है, जिसके बाद ही शेयरधारक डिविडेंड के हकदार होंगे. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के बोर्ड ने कारोबारी 2024-25 के लिए ₹12 प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है.


LIC Q4 Results: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि कंपनी ने 38% के इजाफे के साथ ₹19,013 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो बीते साल की इसी अवधि में ₹13,763 करोड़ था. कंपनी ने निवेशकों को खुश करते हुए डिविडेंड का भी एलान किया है. कंपनी ने कारोबारी साल 2024-25 के लिए ₹12 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है.


इसकी घोषणा आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में सदस्यों द्वारा की जाएगी. बोर्ड ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 निर्धारित की है, ताकि पात्र शेयरधारकों की पहचान की जा सके. इसके अलावा, कंपनी की चौथी वार्षिक आम बैठक मंगलवार, 26 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी.

शेयरों के हाल

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में मंगलवार को हल्की तेजी देखने को मिली है. कंपनी का शेयर 0.12% की बढ़त के साथ 871.05 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव 870.00 रुपये से 1.05 रुपये अधिक है. कारोबार के दौरान शेयर ने 873.20 रुपये का उच्चतम और 861.95 रुपये का न्यूनतम स्तर छुआ.

LIC का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 1,221.50 रुपये और न्यूनतम स्तर 715.35 रुपये रहा है. कंपनी की कुल बाजार पूंजी 5,50,938.92 करोड़ रुपये और फ्री फ्लोट मार्केट कैप 19,282.31 करोड़ रुपये है. LIC बीएसई 200 इंडेक्स का हिस्सा है और जीवन बीमा क्षेत्र में अग्रणी स्थान रखता है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.