Header Ads

Today's best Stocks: बाजार खुलते ही इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, खबरों का होगा असर

 

Today's best Stocks: बाजार खुलते ही इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, खबरों का होगा असर




आज के बेहतरीन शेयर:-

गुरुवार के कारोबार में कई कंपनियों के स्टॉक में हलचल देखने को मिल सकता है. इन कंपनियों से जुड़ी खबरें बुधवार का बाजार बंद होने के बाद आई हैं. अब इन खबरों का असर अगले सत्र में कारोबार पर देखने को मिल सकता है.

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 11 फीसदी बढ़ा है. वहीं आय में साल दर साल के आधार पर करीब 5 फीसदी की बढ़त रही है. एबिटडा फ्लैट रहा है वहीं मार्जिन कुछ गिरे हैं. नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. कंपनी ने 1.6 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है.


Natco Pharma का Q4 मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 5 फीसदी बढ़ गया है. वहीं कंपनी की साल दर साल के आधार पर आय 14 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है. एबिटडा पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. वहीं मार्जिन में हल्की कमजोरी देखने को मिली है.

Heidelberg Cement का चौथी तिमाही का मुनाफा 3 फीसदी गिरा है. वहीं कंपनी की आय पिछले साल के मुकाबले 2.7 फीसदी बढ़ी है. एबिटडा साल दर साल के आधार पर 2 फीसदी बढ़े हैं वहीं मार्जिन स्थिर रहे हैं.

Avanti Feeds Q4 मुनाफा 40 फीसदी बढ़ा है वहीं आय करीब 8 फीसदी बढ़ गई है. एबिटडा में पिछले साल के मुकाबले 36 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही है. मार्जिन भी पिछले साल के मुकाबले बेहतर हुए हैं.

Deepak Nitrite Q4 मुनाफा 116 करोड़ रुपये से घटकर 54 करोड़ रुपये पर आया. वहीं आय 671 Cr से घटकर 654 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी का एबिटडा 84 करोड़ रुपये से घटकर 74 करोड़ रुपये रही है. कंपनी ने FY25 के लिए 7.5 रुपये डिविडेंड का एलान किया है.

Mishra Dhatu Q4 कंसोलिडेटेड मुनाफा 46.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 56.2 करोड़ रुपये रहा है. वहीं आय 405 करोड़ रुपये से बढ़कर 410 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. EBITDA 80.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 93.5 करोड़ रुपये रहा.

Nuvama Wealth
कंसोलिडेटेड मुनाफा दिसंबर तिमाही के मुकाबले 251.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 255.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं कंपनी की कंसोलिडेटेड आय तिमाही दर तिमाही के आधार पर 1,034.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,119.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी का EBITDA 581.8 करोड़ रुपये से घटकर 574.7 करोड़ रुपये पर आ गया है. एबिटडा मार्जिन 56.25 फीसदी से घटकर 51.32 फीसदी पर आ गया.


Balaji Amines
मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 72.5 करोड़ रुपये से घटकर 40.4 करोड़ रुपये पर आ गया है. वहीं आय 414 करोड़ रुपये से घटकर 352.7 करोड़ रुपये पर रही है. कंपनी का EBITDA 97.8 करोड़ रुपये से घटकर 59.7 करोड़ रुपये रहा है. EBITDA 23.61 फीसदी से घटकर 16.91 फीसदी रहा है


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.