Header Ads

IPO Alert: अगले हफ्ते ये 4 IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, Belrise Ind और Borana Weaves का GMP उछला

 

IPO Alert: अगले हफ्ते ये 4 IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, Belrise Ind और Borana Weaves का GMP उछला




प्राइमरी मार्केट में कई हफ्तों की सुस्ती के बाद अब तेजी वापस लौटते दिख रही है. अगले हफ्ते प्राइमरी मार्केट के लिए भी व्यस्त रहने वाला है. इस दौरान मेनबोर्ड सेगमेंट और SME सेगमेंट के कई IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. वहीं, लिस्टिंग भी होनी है. आगे इन कंपनियों के IPO की डिटेल्स विस्तार से जानते हैं.


अगले हफ्ते Schloss Bangalore limited (Leela Hotels) और Aegis Vopak Terminals के IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. इसके अलावा Prostarm Info Systems और Scoda Tubes भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे.

Belrise Industries IPO: शेयर अलॉट होने में बस कुछ ही देर,

इस बीच SME सेगमेंट से Blue Water Logistics, Neptune Petrochemicals और Astonea Labs भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. इसके अलावा Unified Data-Tech और Dar Credit and Capital भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है.

कंपनीकब से कब तकइश्यू साइजइश्यू प्राइसअलॉटमेंट डेटलिस्टिंग डेट
Schloss Bangalore (Leela Hotels)26 - 28 मई₹3500 करोड़₹413 - ₹43529 मई 202502 जून 2025
Aegis Vopak Terminals26 - 28 मई₹2800 करोड़₹223 - ₹23529 मई 202502 जून 2025
Prostarm Info Systems27 - 29 मई₹168 करोड़₹95 - ₹10530 मई 202503 जून 2025
Scoda Tubes28 - 30 मई₹220 करोड़₹130 - ₹14002 जून 202504 जून 2025

अगले हफ्ते The Leela Hotels IPO की चर्चा सबसे ज्यादा है. ये IPO 26 मई, सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. वहीं, इसी दिन Aegis Vopka Terminals IPO भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. ये कंपनी लॉजिस्टिक सेक्टर की अहम कंपनी है. Leela Hotels IPO 3500 करोड़ रुपये का इश्यू लेकर आ रही है, जिसमें 2500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और बाकी 1,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है.

इसके अलावा Belrise Industries IPO और Borana Weaves के शेयर इस हफ्ते लिस्ट होंगे. Belrise Industries IPO की लिस्टिंग 28 मई को होनी है. इसका GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 28.9% ऊपर है. वहीं, Borana Weaves IPO की लिस्टिंग 27 मई 2025 को होनी है और इसका GMP 18.5% ऊपर है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर ले.

No comments

Powered by Blogger.