Stocks To Watch: आज बाजार खुलते ही फुल एक्शन में होंगे ये स्टॉक्स, आए जरूरी अपडेट्स
Stocks To Watch: आज बाजार खुलते ही फुल एक्शन में होंगे ये स्टॉक्स, आए जरूरी अपडेट्स
NTPC Q4: जनवरी-मार्च में मुनाफा तिमाही आधार पर 4,711.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 22.6% बढ़कर 5,778 करोड़ रुपये रहा. इसे 5,810 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था. आय भी 41,368 करोड़ के मुकाबले 43,903.7 करोड़ रुपये रही. इसे 46,562 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था. EBITDA 11,977 करोड़ रुपये के मुकाबले 11,255 करोड़ रुपये रहा. इसे 13,318 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था. मार्जिन 28.9% के मुकाबले 25.6% रही. इसे 28.6% रहने का अनुमान था.
JK Cement Q4: मार्च तिमाही में साल-दर-साल आधार पर नेट मुनाफा 236 करोड़ रुपये से 77% बढ़कर 417.3 करोड़ रुपये रहा. आय 2,939 करोड़ रुपये से 13.7% बढ़कर 3,343 करोड़ रुपये रही. EBITDA 547.5 करोड़ रुपये से 34.5% बढ़कर 736.6 करोड़ रुपये रहा. वहीं, मार्जिन 18.63% के मुकाबले 22.03% रही.
Paytm: सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी की गेमिंग ईकाई First Games को मिले 5,712 करोड़ रुपये के GST कारण बताओ नोटिस पर रोक लगा दिया है.
Bharti Airtel: सुप्रीम कोर्ट ने ईकाई Bharti Telemedia की याचिका को खारिज कर दिया है. कंपनी की DTH सर्विसेज पर 585 करोड़ रुपये के एंटरटेनमेंट टैक्स से जुड़ा मामला है, जिसमें कंपनी ने पहले ही 575 करोड़ रुपये चुका दिए हैं.
Eternal: विदेशी ओनरशिप लिमिट 100% से घटकर 49.5% होने के बाद MSCI और FTSE ने इंडेक्स में वेटेज घटाने का फैसला लिया है. 27 मई को FTSE के वेटेज घटाने से 380 मिलियन डॉलर और 30 मई को MSCI के वेटेज घटाने से 460 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो संभव है. ये अनुमान IIFL Capital के हैं.
Sun Pharma: कंपनी अमेरिका की Pharmazz में 22.7% हिस्सा 25 मिलियन डॉलर में अधिग्रहण करेगी.
Zydus Life: Isotretinoin कैप्सूल के लिए US FDA से अंतिम मंजूरी मिल गई है.
GNFC Q4: मार्च तिमाही में मुनाफा 127 करोड़ रुपये से 65.4% बढ़कर 210 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. आय 2,110 करोड़ रुपये से 2.6% घटकर 2,055 करोड़ रुपये रही. EBITDA भी 145 करोड़ रुपये से 65.5% बढ़कर 240 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. जबकि, मार्जिन 6.9% के मुकाबले 11.7% रही.
Havells India: अलवर में केबल क्षमता विस्तार के लिए 340 करोड़ रुपये निवेश करेगी. इसके बाद अलवर प्लांट की कुछ केबल क्षमता बढ़कर 41.45 लाख किलोमीटर हो जाएगी.
Ashoka Buildcon Q4: मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधारपर 249.6 करोड़ रुपये 73.2% बढ़कर 432.2 करोड़ रुपये रहा. आय 3,052 करोड़ रुपये से 11.7% घटकर 2,694.4 करोड़ रुपये रही. वहीं, EBITDA 635.4 करोड़ रुपये से 22.3% बढ़कर 777.2 करोड़ रुपये रहा. वहीं, मार्जिन 20.8% के मुकाबले 28.9% रही.
Lux Industries: मार्च तिमाही में मुनाफा 55.5 करोड़ रुपये से 13.5% घटकर 48 करोड़ रुपये पर आ गया है. आय 704 करोड़ से 5.6% बढ़कर 814 करोड़ रुपये रही. EBITDA 71.8 करोड़ रुपये से 1.4% बढ़कर 72.8 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन 10.2% से कम होकर 8.9% रही.
Finolex Q4: मार्च तिमाही में आय 1,235.4 करोड़ रुपये से 5% घटतकर 1,171.8 करोड़ रुपये रही. मुनाफा 165 करोड़ रुपये के साथ सपाट रहा. EBITDA 171.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 209 करोड़ रुपय रहा. मार्जिन 16.9% के मुकाबले 14.62% रही.
HBL Engg Q4: मार्च तिमाही में नेट मुनाफा 70.6 करोड़ के मुकाबले 23.3% घटकर 51.3 करोड़ रुपये रहा. आय 604.3 करोड़ रुपये से 24% घटकर 459.8 करोड़ रुपये रही. EBITDA 131.4 करोड़ रुपये से 40.7% घटकर 78 करोड़ रुपये रहा. वहीं, मार्जिन 21.74% के मुकाबले 16.94% रही.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment