Header Ads

Today's best Stocks: बाजार खुलते ही इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, खबरों का होगा असर

 

Today's best Stocks: बाजार खुलते ही इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, खबरों का होगा असर




आज के बेहतरीन शेयर :- बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है. हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप का प्रदर्शन कुछ बेहतर रहा. स्टॉक स्पेस्फिक एक्शन भी जारी रहा और गिरावट के बीच भी कई स्टॉक बढ़े बुधवार के सत्र में भी कई स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है. दरअसल इन स्टॉक्स से जुड़ी खबरें आई है. जिनका अब असर देखने को मिल सकता है.

एलआईसी का मुनाफा 38 फीसदी बढ़कर 19013 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, चौथी तिमाही में नेट प्रीमियम इनकम 1.47 लाख करोड़ रुपये पर रही है जो कि साल भर पहले 1.52 लाख करोड़ रुपये पर थी. इसमें साल दर साल के आधार पर 3.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. एलआईसी ने अपने निवेशकों को 12 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. 1 शेयर पर 12 रुपये का डिविडेंड देगी ये सरकारी कंपनी, पढ़िए क्या है रिकॉर्ड डेट?


जेके लक्ष्मी सीमेंट मुनाफा 157 करोड़ रुपये से बढ़कर 184 करोड़ रुपये हो गया है. इसी अवधि में कंपनी की कुल कमाई भी 1,781 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,898 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. हालांकि, EBITDA 336.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 351.3 करोड़ रुपये रहा है.

BHARAT DYNAMICS का मार्च तिमाही मुनाफा 289 करोड़ से घटकर 273 करोड़ रुपये है. कंपनी की कमाई 854 करोड़ से बढ़कर 1777 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA की बात करें तो वो 317 करोड़ से घटकर 300 करोड़ हो गया है. EBITDA मार्जिन 37.1% से घटकर 16.9% हो गया है.

Triveni Engineering Q4 मुनाफा 14 फीसदी बढ़कर 183 करोड़ रुपये रहा है. आय 24.4 फीसदी और EBITDA 25.5 फीसदी बढ़ा है. मार्जिन 15.9 फीसदी से बढ़कर 16 फीसदी पर रहे हैं.

Hindustan Copper का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 51 फीसदी बढ़ गया है. वहीं आय में साल दर साल के आधार पर 29 फीसदी की बढ़त रही है. एबिटडा साल दर साल के आधार पर 19 फीसदी बढ़ गया है. हालांकि इस दौरान मार्जिन कुछ नीचे आए हैं.


राष्ट्रीय कैमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड यानि आरसीएफ का चौथी तिमाही का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 23.8 फीसदी गिरा है और 95.2 करोड़ रुपये से घटकर 73 करोड़ रुपये पर आ गया है. आय में साल दर साल के आधार पर 4 फीसदी की गिरावट रही है. कंपनी ने डिविडेंड भी बांटा है

DCX SYSTEMS का चौथी तिमाही मुनाफा 33 करोड़ रुपये से घटकर 21 करोड़ रुपये. आय 746 करोड़ रुपये से घटकर 545 करोड़ रुपये रही है. EBITDA 37.8 करोड़ रुपये से घटकर 5.2 करोड़ रुपये पर आ गया है. वहीं EBITDA मार्जिन 5.07 फीसदी से घटकर 0.95 फीसदी रहा है.

BOSCH का चौथी तिमाही मुनाफा 565 करोड़ रुपये से घटकर 554 करोड़ रुपये रहा है. वहीं आय 4,233 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,911 करोड़ रुपये रहा है. EBITDA 558 करोड़ रुपये से बढ़कर 647 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने FY25 के लिए 512 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.