Header Ads

Ashok Leyland Share Price: बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने मैनेजमेंट में बदलाव को लेकर दिया बड़ा अपडेट

 

Ashok Leyland Share Price: बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने मैनेजमेंट में बदलाव को लेकर दिया बड़ा अपडेट




Ashok Leyland Share ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि अशोक लेलैंड की इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट स्विच ऑटोमोटिव मोबिलिटी के सीईओ एस महेश बाबू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 31 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा. कंपनी ने जानकारी दी है कि 1 सितंबर 2025 से गणेश मणि स्विच ऑटोमोटिव मोबिलिटी के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे. गणेश मणि इस समय अशोक लेलैंड में महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत हैं और अब वह इस नई भूमिका में कंपनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल रणनीति को और आगे बढ़ाएंगे. यह बदलाव अशोक लीलैंड की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में नेतृत्व को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

कंपनी ने जानकारी दी है कि स्विच ऑटोमोटिव मोबिलिटी लिमिटेड (Switch Automotive Mobility Ltd) के सीईओ एस महेश बाबू ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. वह 31 अगस्त 2025 से कंपनी से अलग होकर ग्रुप के बाहर नए अवसरों को अपनाएंगे. 1 सितंबर 2025 से गणेश मणि, जो वर्तमान में अशोक लीलैंड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) हैं, स्विच ऑटोमोटिव मोबिलिटी लिमिटेड (स्विच इंडिया) के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे.''

क्या होगा फायदा

स्विच मोबिलिटी के चेयरमैन धीरज जी हिंदुजा ने कहा “हम महेश के योगदान की सराहना करते हैं जो उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कंपनी को दिए. उन्होंने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं, जिनमें FY25 में EBITDA ब्रेकईवन शामिल है. अब स्विच इंडिया व्यवसाय को आगे बढ़ाने और शीघ्र ही लाभकारी स्थिति (PAT पॉजिटिव) प्राप्त करने के लिए तैयार है."

उन्होंने आगे कहा "गणेश मणि के पास संचालन कुशलता और बड़े स्तर पर परिवर्तनकारी पहलों को सफलतापूर्वक लागू करने का अनुभव है, जिससे स्विच इंडिया को लाभदायक विकास के अगले चरण तक ले जाया जा सकेगा.”

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.