Header Ads

Stocks To Watch Today: आज इन शेयरों दिखेगी हलचल, बाजार बंद होने के बाद आए बड़े अपडेट

 

Stocks To Watch Today: आज इन शेयरों दिखेगी हलचल, बाजार बंद होने के बाद आए बड़े अपडेट




Today's best stocks

Sona Blw Precision Forgings: रॉयटर्स के अनुसार सोना कॉमस्टार, जो इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) में उपयोग होने वाले ट्रैक्शन मोटर्स का भारत में सबसे बड़ा निर्माता है, अब देश में ही रेयर अर्थ मैग्नेट्स के निर्माण की संभावनाओं पर विचार कर रही है. रियर अर्थ मैग्नेट्स का उपयोग केवल इलेक्ट्रिक वाहनों में ही नहीं, बल्कि स्पीडोमीटर, सेंसर्स, स्टीयरिंग सिस्टम और अन्य पारंपरिक आईसीई (इंटरनल कंबशन इंजन) वाहनों के कई हिस्सों में भी होता है. इस कदम से चीन पर इंपोर्ट निर्भरता कम करने और भारत में मैग्नेट प्रोडक्शन को बढ़ावा देने की संभावना है. कंपनी का शेयर सोमवार को 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 482.30 रुपये पर बंद हुआ.


NCC Ltd: कंपनी ने जून 2025 के महीने में कुल 1,690.51 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा ''एनसीसी लिमिटेड को जून 2025 में ₹1,690.51 करोड़ (जीएसटी को छोड़कर) के ऑर्डर प्राप्त हुए हैं. ये ऑर्डर कंपनी की बिल्डिंग डिवीजन से संबंधित हैं. ये ऑर्डर राज्य सरकार की एजेंसियों और एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से मिले हैं. इसमें कोई भी आंतरिक ऑर्डर शामिल नहीं है.'' सोमवार को कंपनी का शेयर 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 230.51 रुपये पर बंद हुआ.


Bharat Electronics Limited: नवरत्न डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को 20 जून 2025 के बाद से अब तक 528 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर प्राप्त हुए हैं. कंपनी ने कहा कि इन नए ऑर्डर्स में प्रमुख रूप से रडार, संचार उपकरण, ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन), जैमर, शेल्टर, कंट्रोल सेंटर, स्पेयर पार्ट्स और सेवाएं शामिल हैं. सोमवार को कंपनी का शेयर 2.00 फीसदी की तेजी के साथ 422.80 रुपये पर बंद हुआ.


Vodafone-Idea: कंपनी का कहना है कि चरणबद्ध तरीके से 23 शहरों में 5G सर्विसेज लॉन्च करेगी. इन शहरों में अहमदाबाद, आगरा, औरंगाबाद, कोझिकोड, कोचीन, देहरादून, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मलप्पुरम, मेरठ, नागपुर, नासिक, पुणे, राजकोट, सोनीपत, सूरत, सिलिकुरी, त्रिवेंद्रम, वडोदरा और विशाखापत्तनम शामिल हैं. यह विस्तार देश के सभी प्रमुख शहरों को कवर करेगा और चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. कंपनी के शेयर सोमवार को 1.08 फीसदी की तेजी के साथ 7.46 रुपये पर बंद हुए.

Bemco Hydraulics: इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स सेग्मेंट की कंपनी Bemco Hydraulics का एक स्टॉक आने वाले समय में 20 स्टॉक्स में बदलने जा रहा है. कंपनी के बोर्ड ने आज शेयर बाजार बंद होने के साथ ही बोनस इश्यू के साथ साथ स्टॉक स्प्लिट का भी एलान कर दिया है. खबर बाजार के बंद होने के बाद आई है. ऐसे में स्टॉक पर अगले सत्र में खबर का असर देखने को मिल सकता है. सोमवार को कंपनी का शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 2,600.15 रुपये पर बंद हुआ.


Ashok Leyland ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि अशोक लेलैंड की इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट स्विच ऑटोमोटिव मोबिलिटी के सीईओ एस महेश बाबू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 31 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा. कंपनी ने जानकारी दी है कि 1 सितंबर 2025 से गणेश मणि स्विच ऑटोमोटिव मोबिलिटी के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे. गणेश मणि इस समय अशोक लेलैंड में महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत हैं और अब वह इस नई भूमिका में कंपनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल रणनीति को और आगे बढ़ाएंगे. यह बदलाव अशोक लीलैंड की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में नेतृत्व को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.Ashok Leyland Share Price: बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने मैनेजमेंट में बदलाव को लेकर दिया बड़ा अपडेट


HCL Tech: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (HCLTech) ने सोमवार को अमेरिका बेस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च और डेप्लॉयमेंट कंपनी OpenAI के साथ एक मल्टी ईयर स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा की है. इस साझेदारी का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर जनरेटिव एआई (GenAI) को बड़े पैमाने पर अपनाने को बढ़ावा देना है. कंपनी का शेयर सोमवार को 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 1,732 रुपये पर बंद हुआ.

Kalpataru Projects: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की प्रमुख कंपनी कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Kalpataru Projects International Ltd) ने सोमवार को घोषणा की कि उसे कुल 989 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर प्राप्त हुए हैं. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (KPIL), जो पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) और सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की अग्रणी ईपीसी कंपनियों में से एक है, ने अपनी इंटरनेशनल सब्सिडियरीज के साथ मिलकर लगभग 989 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर प्राप्त किए हैं. कंपनी ने कहा कि ये ऑर्डर इंटरनेशनल मार्केट में पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) से संबंधित हैं.


JK Cement: जेके सिमेंट ने कारोबारी साल 2024-25 के लिए 150% डिविडेंड घोषित किया है, जिसके तहत हर ₹10 के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर ₹15 का डिविडेंड दिया जाएगा. डिविडेंड हासिल करने के लिए रिकॉर्ड डेट 8 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है. यह डिविडेंड कंपनी की सालाना AGM के दौरान भुगतान किया जाएगा. कंपनी का शेयर सोमवार को 3.16 फीसदी की गिरावट के साथ 6,136 रुपये पर बंद हुआ.

Shakti Pumps: शक्ति पंप्स इंडिया ने आज बाजार के बंद होने के बाद अपनी क्रेडिट रेटिंग के अपग्रेड होने की जानकारी दी है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड ने उसके बैंक फैसिलिटी की रेटिंग की समीक्षा की है और कंपनी के कारोबारी और वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए बैंक फैसिलिटी की क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड कर दी है. सोमवार को कंपनी का शेयर 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 944.80 रुपये पर बंद हुआ.


CG Power: कंपनी ने अपने शेयरधारकों की मंजूरी के बाद 679.08 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए फंड जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कंपनी की सिक्योरिटीज इश्यू कमेटी ने आज (30 जून) को हुई बैठक में इस इश्यू को खोलने की मंजूरी दी. इसके साथ ही QIP के लिए जरूरी दस्तावेज और आवेदन फॉर्म को भी मंजूरी दे दी गई. कंपनी का शेयर सोमवार को 1.32 फीसदी की तेजी के साथ 681.10 रुपये पर बंद हुआ.


Bharat Forge: भारत फोर्ज लिमिटेड के बोर्ड ने अपने डिफेंस बिजनेस को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Kalyani Strategic Systems Ltd (KSSL) को ट्रांसफर करने को मंजूरी दे दी है. यह ट्रांसफर ₹500 करोड़ की वैल्यूएशन पर ऑप्शनली कनवर्टिबल रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयर्स (OCRPs) के माध्यम से किया जाएगा. सोमवार को कंपनी का शेयर 0.092 फीसदी की गिरावट के साथ 1,308 रुपये पर बंद हुआ.



Federal Bank: बैंक ने सोमवार, 30 जून को जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ने इक्विटी और डेट दोनों रूट के माध्यम से फंड जुटाने की एक योजना को मंज़ूरी दे दी है. यह प्रस्ताव आवश्यक शेयरधारक और रेगुलेटरी एप्रूवल के अधीन होगा. इक्विटी फंडरेज़िंग के तहत, बैंक राइट्स इश्यू, प्रेफरेंशियल इश्यू, फर्दर पब्लिक ऑफर (FPO), क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट्स (GDR), अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADR), फॉरेन करंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स (FCCBs) या इन सभी का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल कर पूंजी जुटा सकता है. सोमवार को बैंक का शेयर 2.07 फीसदी की तेजी के साथ 212.70 रुपये पर बंद हुआ.


Apollo Hospitals: कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसके बोर्ड ने एक पुनर्गठन योजना के तहत अपनी ओम्नी-चैनल फार्मेसी और डिजिटल हेल्थ बिजनेस की अलग लिस्टिंग को 18–21 महीनों के भीतर मंजूरी दे दी है, ताकि शेयरधारकों के लिए वैल्यू अनलॉक की जा सके. Apollo Hospitals और उसकी सब्सिडियरी Apollo HealthCo के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के लिए इन-प्रिंसिपल अप्रूवल दे दिया है. इस स्कीम के तहत Apollo का ओम्नी-चैनल फार्मेसी और डिजिटल हेल्थ बिजनेस, जिसमें टेलीहेल्थ वर्टिकल और Apollo HealthCo Ltd (AHL) में निवेश शामिल है, को एक नई कंपनी (NewCo) में डीमर्ज किया जाएगा. सोमवार को कंपनी का शेयर 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 7,238 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 17.87 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.




Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.