6 महीने में 111% रिटर्न देने वाले शेयर में अभी सुपर रैली बाकी, ₹1400 का मिला बुलिश टारगेट
Gabriel India share price:- 6 महीने में 111% रिटर्न देने वाले शेयर में अभी सुपर रैली बाकी, ₹1400 का मिला बुलिश टारगेट
Stocks to BUY: ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की अग्रणी कंपनी Gabriel India में बड़े बदलाव की तैयारी है. ब्रोकरेज हाउस Anand Rathi ने कंपनी पर भरोसा जताते हुए BUY रेटिंग दी है और इसका नई टारगेट प्राइस ₹1400 प्रति शेयर रखा है, जो पहले ₹770 था. यह निर्णय कंपनी के EPS बढ़ाने वाले (EPS-accretive) अधिग्रहण और ग्रुप के भीतर किए जा रहे बड़े पुनर्गठन के चलते लिया गया है.
ग्रुप का स्ट्रैटजिक विज़न होगा साकार
EPS में तेज़ी और वैल्यूएशन
Anand Rathi ने EPS अनुमानों को FY27 तक 36% तक बढ़ा दिया है. इसके आधार पर उन्होंने FY27 के लिए Gabriel India की EPS ₹32.5 मानी है और 32x वैल्यूएशन पर ₹1040 का बेस टारगेट तय किया है. इसके अलावा ग्रुप कंसोलिडेशन वैल्यू ₹260 और संभावित M&A वैल्यू ₹100 जोड़कर कुल टारगेट ₹1400 रखा है.
शेयरहोल्डिंग और स्टॉक की चाल
कंपनी का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर ₹1,011 और न्यूनतम ₹387 रहा है. विलय के बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी बढ़कर 63.5% हो जाएगी, जबकि फ्री फ्लोट घटकर 36.5% रह जाएगा. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की हिस्सेदारी 5.2% और घरेलू संस्थानों की हिस्सेदारी 14.7% दर्ज की गई है.
Gabriel India अब सिर्फ एक पारंपरिक ऑटो कंपोनेंट निर्माता नहीं, बल्कि Anand Group की ग्रोथ इंजिन बन रही है. कंपनी का यह रणनीतिक कंसोलिडेशन Gabriel को लॉन्ग टर्म में स्थिर और तेज़ ग्रोथ देने की क्षमता रखता है. Anand Rathi का मानना है कि कंपनी के शेयर में मौजूदा स्तरों से अच्छी तेजी की गुंजाइश है, इसलिए निवेशकों को इसमें 'BUY' पोजीशन रखनी चाहिए.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें
Post a Comment