Header Ads

क्या है 'Babydoll Archi' की मिस्ट्री? असली मॉडल या AI का कमाल, सोशल मीडिया पर चर्चाएं!

 

क्या है 'Babydoll Archi' की मिस्ट्री? असली मॉडल या AI का कमाल, सोशल मीडिया पर चर्चाएं!



सोशल मीडिया पर अर्चिता फुकन नाम की एक मॉडल की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। लोगों का मानना है कि अर्चिता असली नहीं हैं, बल्कि उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है। उनकी तस्वीरों में अमेरिकी एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट भी शामिल हैं, जिससे अर्चिता की पहचान एकाएक बढ़ गई।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) ऐसी टेक्नोलॉजी है जो लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। लेकिन, अगर इसका गलत इस्तेमाल किया जाए तो यह मुसीबत भी खड़ी कर सकती है। आपने डीपफेक वीडियो के बारे में सुना होगा, जिसमें टेक्नोलॉजी की मदद से वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के ऊपर किसी और व्यक्ति का चेहरा लगाकर सर्कुलेट किया जाता है। एक ऐसा ही मामला सामने आता हुआ लग रहा है। अर्चिता फुकन नाम की एक मॉडल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। लोगों को शक है कि वो असली इंसान नहीं हैं,




असम के डिब्रूगढ़ में प्रतीम बोरा नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसने अर्चिता फुकन का फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर उनकी मॉर्फ्ड तस्वीरें अपलोड की थीं। पुलिस के अनुसार, आरोपी बोरा फुकन का पूर्व साथी रहा है। उसने महिला को बदनाम करने और उत्पीड़न के मकसद से आपत्तिजनक कंटेंट अपलोड किया था। टिनसुकिया का निवासी बोरा कई हफ्तों से इस फेक प्रोफाइल को ऑपरेट कर रहा था, जिसके बाद फुकन के भाई की शिकायत पर शनिवार शाम उसे गिरफ्तार कर लिया गया।Who is Archita Phukan aka Babydoll Archi? Assam influencer’s pictures with American adult star Kendra Lust sets the Internet ablaze



अर्चिता फुकन को बेबीडॉल अर्ची के नाम से जाना जाता है। उसने बताया कि फर्जी अकाउंट से उनकी तस्वीरों को अमेरिकी एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ मॉर्फ करके शेयर किया गया। असम की इस युवती ने कहा कि उनके दोस्तों और परिचितों ने सोशल मीडिया पर वायरल इन मॉर्फ्ड तस्वीरों को देखा। पुलिस ने बताया कि प्रीतम बोरा छिप गया था, लेकिन उसका फोन ट्रेस करके उसे टिनसुकिया के एक किराए के अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया। उसके फोन और लैपटॉप को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।Who is Archita Phukan: कौन हैं भारतीय इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन? एडल्ट स्टार संग फोटो ने खड़ा किया विवाद



फुकन के साथ बोरा ने ऐसा क्यों किया

पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी बोरा ने स्वीकार किया कि उसने फुकन के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट से तस्वीरें लेकर उन्हें एडिट किया था। उसने बताया कि रिश्ता खत्म होने के बाद गुस्से और भावनात्मक निराशा के कारण उसने यह फर्जी अकाउंट बनाया। बोरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा कि साइबर धोखाधड़ी, मानहानि, पहचान हेरफेर, अश्लीलता और गोपनीयता के उल्लंघन के लिए सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं। बोरा पुलिस हिरासत में है और जल्द ही उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

Radhika Yadav : बेटी की कमाई खाता है… गांववालों के तानों की वजह से बाप ने दाग दी 5 गोलियां, जानिए कौन थीं राधिका यादव












No comments

Powered by Blogger.