Best Stocks to Buy: आज एक्शन के लिए तैयार हैं ये शेयर- बाजार बंद होने के बाद आए बड़े अपडेट
Best Stocks to Buy: आज एक्शन के लिए तैयार हैं ये शेयर- बाजार बंद होने के बाद आए बड़े अपडेट
NCC: कंपनी ने शुक्रवार के शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी को मुंबई मेट्रो लाइन-6 के लिए बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी ने कहा कि उसे मुंबई मेट्रो Line 6 – Package 1-CA-232 पर वर्क के लिए मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) द्वारा लगभग 2,269 करोड़ रुपये (जीएसटी को छोड़कर) का एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 220.85 रुपये पर बंद हुआ.
Avenue Supermarts: जून 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 774 करोड़ रुपये से घटकर 773 करोड़ रुपये रहा है. वहीं कंसोलिडेटेड आय पिछले साल के मुकाबले 14,069 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,360 करोड़ रुपये रही है. यानि इसमें 16.3 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई. स्टॉक में शुक्रवार 2.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और स्टॉक 4063.9 के स्तर पर बंद हुआ है.
Ajmera Realty: कंपनी ने अपने Q1 अपडेट में जानकारी दी है कि साल दर साल के आधार पर कंपनी की सेल्स वाल्यूम में 65 फीसदी की तेज गिरावट रही है. हालांकि कंपनी के कलेक्शन पिछले साल के मुकाबले 42 फीसदी बढ़ गए हैं. सेल्स वैल्यू में साल दर साल के आधार पर 65% की गिरावट दर्ज की गई, जो कि 108 करोड़ रही है. जबकि बेचा गया कारपेट एरिया 52 फीसदी घटकर 63,244 वर्ग फुट रह गई. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ 901 के स्तर पर बंद हुआ है.
IRB Infrastructure: कंपनी और इसकी लिस्टेड प्राइवेट InvIT जॉइंट वेंचर, IRB Infrastructure Trust ने वित्त वर्ष 2025–26 की पहली तिमाही में कुल मिलाकर 1,680 करोड़ रुपये का टोल रेवेन्यू हासिल किया है. ये आंकड़ा पिछले वर्ष की पहली तिमाही के 1,556 करोड़ रुपये की तुलना में 8 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी है. कंपनी के मुताबिक केवल जून महीने में ही टोल कलेक्शन 5 फीसदी बढ़कर 544.8 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले के इसी माह में 517.2 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी ने कहा कि इस साल मानसून के जल्दी आने से ट्रैफिक ग्रोथ पर कुछ हद तक असर पड़ा है.
BEML: कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि कंपनी के बोर्ड की बैठक सोमवार 21 जुलाई को होने जा रही है जिसमें बोर्ड स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार करेगा. शुक्रवार के कारोबार में कंपनी का स्टॉक करीब 4 फीसदी की गिरावट के साथ 4425.8 के स्तर पर बंद हुआ है.
Akzo Nobel: JSW Paints ने कंपनी में 25.2 फीसदी तक हिस्सेदारी 3417.77 रुपये प्रति शेयर पर खरीदने के लिए 3929 करोड़ रुपये का ओपन ऑफर लॉन्च किया है. JSW पेंट्स ने पिछले महीने ड्यूलक्स पेंट निर्माता Akzo Nobel में 8,986 करोड़ रुपये में 74.76 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के सौदे के बाद अब कंपनी में अतिरिक्त 25.24 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ओपन ऑफर की घोषणा की है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ 60.42 रुपये पर बंद हुआ.
Sula Vineyards: जून 2025 में समाप्त तिमाही (Q1) के बिजनेस अपडेट में कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही में कंपनी की नेट आय 7.9 फीसदी की गिरावट के साथ 118.3 करोड़ रुपये पर रही, जो एक साल पहले इस तिमाही में 128.4 करोड़ रुपये पर थी. कंपनी का ओन ब्रांड रेवेन्यू 10.8 फीसदी गिरकर 102.3 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले पहले इस तिमाही में 114.6 करोड़ रुपये पर था. जून तिमाही में कंपनी का वाइन टूरिज्म रेवेन्यू 21.8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 13.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 11.3 करोड़ रुपये पर था. Sula Vineyards का शेयर शुक्रवार को 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 299.40 रुपये पर बंद हुआ.
Kolte-Patil Developers: कंपनी ने अपने Q1 अपडेट में कहा कि तिमाही के दौरान सेल्स वैल्यू (New Area) 616 करोड़ रुपये रही है जो कि तिमाही दर तिमाही के आधार पर 2.3 फीसदी और साल दर साल के आधार पर 13.3 फीसदी गिरी है. मार्च तिमाही में सेल्स वैल्यू 631 करोड़ रुपये और एक साल पहले 711 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी के सेल्स वॉल्यूम तिमाही दर तिमाही आधार पर 5.2 फीसदी बढ़कर 0.84 मिलियन स्क्वायर फीट रहे हैं. हालांकि पिछले साल के मुकाबले इसमें 12.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
Neogen Chemicals: कंपनी के बोर्ड ने 200 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है. यह फंड फुली पेड,सिक्योर्ड, लिस्टेड, रेटेड, रिडीमेबल, रुपये में डिनॉमिनेटेड, नॉन-cumulative, नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से जुटाई जाएगी. इन NCDs का टेन्योर 36 महीने तक होगा और ब्याज मासिक रूप से देय होगा. डिबेंचर्स को बीएसई लिमिटेड पर लिस्ट किया जाएगा और इन्हें हाइपोथिकेशन और मॉर्गेज के माध्यम से एक Subservient charge द्वारा सिक्योर किया जाएगा.
vishnu Prakash R Punglia: कंपनी ने शनिवार 12 जुलाई 2025 को बताया कि उसे जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (JDA) से एक नए इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए स्वीकृति पत्र (Letter of Acceptance) प्राप्त हुआ है. इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल कीमत 77.9 करोड़ रुपये है. यह ऑर्डर जयपुर-सवाई माधोपुर (JP-SWM) रेलवे लाइन पर स्थित सालिग्रामपुरा फाटक पर एक रोड ओवर ब्रिज (ROB) के निर्माण से संबंधित है. यह प्रोजेक्ट JDA के ज़ोन-14 क्षेत्र में स्थित है.
Amber Enterprises: कंपनी के बोर्ड ने 2500 करोड़ रुपये तक की फंड जुटाने की enabling resolution को मंजूरी दे दी है. यह निर्णय कंपनी की 12 जुलाई 2025 को हुई बोर्ड बैठक में लिया गया. कंपनी ने अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि यह प्रस्तावित फंडरेजिंग आवश्यक वैधानिक और रेगुलेटरी अप्रूवल्स तथा आगामी 35वीं AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगी. पिछले महीने एंबर एंटरप्राइजेज की एक महत्वपूर्ण सब्सिडियरी IL JIN Electronics India Pvt Ltd. ने बेंगलुरु बेस्ड Power-One Micro Systems Pvt. Ltd में मैज्योरिटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
Gland Pharma: ग्लैंड फार्मा ने बताया है कि उसकी Pashamylaram facility को डेनिश मेडिसिन एजेंसी से गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज़ (GMP) सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है. कंपनी ने कहा कि यह सर्टिफिकेशन विशेष रूप से उस यूनिट में बनने वाले इंजेक्शन, इन्फ्यूजन और इनहेलेशन के लिए सेप्टिकली तैयार पाउडर के उत्पादन को कवर करता है.
Wockhardt Ltd : दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी Wockhardt ने अपने यूएस ऑपरेशन के रणनीतिक पुनर्गठन की घोषणा की है. इसके तहत कंपनी ने अमेरिकी जेनेरिक दवा कारोबार से बाहर निकलने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3.49 फीसदी की तेजी के साथ 1,756.00 रुपये पर बंद हुआ.
Ramco Cements: कंपनी ने शनिवार (12 जुलाई) को कहा कि उसने नॉन-कोर एसेट्स के बिक्री से 24.05 करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं, जिनमें अन्य कंपनियों में रखे गए शेयरों से 19.77 करोड़ रुपये और कंपनी के स्वामित्व वाली भूमि से 4.28 करोड़ रुपये शामिल हैं. कंपनी के शेयर शुक्रवार को 2.02 फीसदी की गिरावट के साथ 385.50 रुपये पर बंद हुआ.
Cipla Ltd:कंपनी भारत में वजन प्रबंधन (वेट मैनेजमेंट) क्षेत्र में कदम रखने की तैयारी कर रही है. पीटीआई के अनुसार यह जानकारी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और ग्लोबल सीईओ उमंग वोहरा ने कंपनी की 2024-25 की एनुअल रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए दी है. उन्होंने कहा कि मुंबई बेस्ड यह कंपनी सेंट्रल नर्वस सिस्टम (CNS) से जुड़ी बीमारियों के इलाज के क्षेत्र में भी अपनी मौजूदगी को मजबूत कर रही है.Cipla share price: इस नए सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है कंपनी- MD ने दी जानकारी
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें


Post a Comment