Bajaj Housing Q1 Results: बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने बताया मुनाफा कितना बढ़ा? गुरुवार को एक्शन में होगा शेयर
Bajaj Housing Q1 Results: बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने बताया मुनाफा कितना बढ़ा? गुरुवार को एक्शन में होगा शेयर
Bajaj Housing Finance Q1 Revenue : अप्रैल - जून तिमाही के दौरान कंपनी की आय 2,615 करोड़ रुपये रही. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के दौरान यह 2,208 करोड़ रुपये थी. इस तरह आय में साल-दर-साल आधार पर 18.4% की ग्रोथ दिखी है.
Bajaj Housing Finance Q1 PAT :
Bajaj Housing Finance Q1 PAT :
मुनाफे की बात करें तो यह भी सालाना आधार पर 20.8% बढ़ा है. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 482.6 करोड़ रुपये था, जोकि अब बढ़कर 583 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है.
ब्याज से आय (NII) : कंपनी की मुख्य आय पिछले साल की तुलना में 33.4% बढ़कर 887 करोड़ रुपये हो गई.
एसेट क्वालिटी: कंपनी की एसेट क्वॉलिटी स्थिर रही. ग्रॉस एनपीए (NPA) 0.28% से बढ़कर 0.3% और नेट NPA 0.11% से बढ़कर 0.13% रहा. स्टेज 3 एसेट्स के लिए प्रोविजन कवरेज रेश्यो 56% रहा.
कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में तिमाही अपडेट साझा किया था. इसके अनुसार:-
ब्याज से आय (NII) : कंपनी की मुख्य आय पिछले साल की तुलना में 33.4% बढ़कर 887 करोड़ रुपये हो गई.
एसेट क्वालिटी: कंपनी की एसेट क्वॉलिटी स्थिर रही. ग्रॉस एनपीए (NPA) 0.28% से बढ़कर 0.3% और नेट NPA 0.11% से बढ़कर 0.13% रहा. स्टेज 3 एसेट्स के लिए प्रोविजन कवरेज रेश्यो 56% रहा.
कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में तिमाही अपडेट साझा किया था. इसके अनुसार:-
- AUM: पिछले साल की तुलना में 24% बढ़कर 1.2 लाख करोड़ रुपये हो गईं. तिमाही आधार पर 5% की ग्रोथ हुई है.
- लोन एसेट्स: सालाना आधार पर 24.2% बढ़कर 1.05 लाख करोड़ रुपये और तिमाही आधार पर 6.5% की ग्रोथ हुई.
- डिस्ट्रीब्युशन: 14,640 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 22% और मार्च तिमाही से 2.7% ज्यादा है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

Post a Comment