Header Ads

Bajaj Housing Q1 Results: बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने बताया मुनाफा कितना बढ़ा? गुरुवार को एक्शन में होगा शेयर

 

Bajaj Housing Q1 Results: बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने बताया मुनाफा कितना बढ़ा? गुरुवार को एक्शन में होगा शेयर



बजाज ग्रुप की हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी Bajaj Housing Finance ने कारोबारी साल 2025-26 की अप्रैल - जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद जून तिमाही के नतीजे जारी किया है. बुधवारको Bajaj Housing Finance Share 0.79% की बढ़त के साथ 122.42 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था. जून तिमाही के दौरान सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे और आय में ग्रोथ दिखी है. आगे नतीजों की डिटेल जानते हैं. नॉन-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) ने जून तिमाही में मजबूत प्रदर्शन दिखाया है.

Bajaj Housing Finance Q1 Revenue : अप्रैल - जून तिमाही के दौरान कंपनी की आय 2,615 करोड़ रुपये रही. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के दौरान यह 2,208 करोड़ रुपये थी. इस तरह आय में साल-दर-साल आधार पर 18.4% की ग्रोथ दिखी है.

Bajaj Housing Finance Q1 PAT :
मुनाफे की बात करें तो यह भी सालाना आधार पर 20.8% बढ़ा है. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 482.6 करोड़ रुपये था, जोकि अब बढ़कर 583 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है.

ब्याज से आय (NII) : कंपनी की मुख्य आय पिछले साल की तुलना में 33.4% बढ़कर 887 करोड़ रुपये हो गई.
एसेट क्वालिटी: कंपनी की एसेट क्वॉलिटी स्थिर रही. ग्रॉस एनपीए (NPA) 0.28% से बढ़कर 0.3% और नेट NPA 0.11% से बढ़कर 0.13% रहा. स्टेज 3 एसेट्स के लिए प्रोविजन कवरेज रेश्यो 56% रहा.

कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में तिमाही अपडेट साझा किया था. इसके अनुसार:-

  • AUM: पिछले साल की तुलना में 24% बढ़कर 1.2 लाख करोड़ रुपये हो गईं. तिमाही आधार पर 5% की ग्रोथ हुई है.

  • लोन एसेट्स: सालाना आधार पर 24.2% बढ़कर 1.05 लाख करोड़ रुपये और तिमाही आधार पर 6.5% की ग्रोथ हुई.

  • डिस्ट्रीब्युशन: 14,640 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 22% और मार्च तिमाही से 2.7% ज्यादा है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.