IRB Infrastructure: पहली तिमाही में टोल रेवेन्यू 8 फीसदी बढ़कर 1680 करोड़ रुपये
IRB Infrastructure Share Price: पहली तिमाही में टोल रेवेन्यू 8 फीसदी बढ़कर 1680 करोड़ रुपये
IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि कंपनी और इसकी लिस्टेड प्राइवेट InvIT जॉइंट वेंचर, IRB Infrastructure Trust ने वित्त वर्ष 2025–26 की पहली तिमाही में कुल मिलाकर 1,680 करोड़ रुपये का टोल रेवेन्यू हासिल किया है. ये आंकड़ा पिछले वर्ष की पहली तिमाही के 1,556 करोड़ रुपये की तुलना में 8 फीसदी की सालाना वृद्धि है. कंपनी के मुताबिक केवल जून महीने में ही टोल कलेक्शन 5 फीसदी बढ़कर 544.8 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले के इसी माह में 517.2 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी ने कहा कि इस साल मानसून के जल्दी आने से ट्रैफिक ग्रोथ पर कुछ हद तक असर पड़ा है.
कंपनी के डिप्टी CEO अमिताभ मुरारका ने कहा कि FY26 की पहली तिमाही में टोल कलेक्शन में लगातार वृद्धि देखना उत्साहजनक है, खासकर तब जब देश के कई हिस्सों में मानसून समय से पहले आ गया, जिससे ट्रैफिक वॉल्यूम पर थोड़ा असर पड़ा. कंपनी अब जल्द ही पहली तिमाही के नतीजे पेश करेगी. इससे पहले कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में 215 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है जो कि इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही में 189 करोड़ रुपये था. यानी 14 फीसदी की सालाना बढ़त.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
बीएसई 500 में शामिल सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स का स्टॉक शुक्रवार को 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 47.58 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक ने इसी साल मार्च की शुरुआत में 41 का स्तर दर्ज किया जो कि साल का न्यूनतम स्तर है. स्टॉक पिछले साल की 16 जुलाई को ही 72 के अपने साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
बीएसई 500 में शामिल सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स का स्टॉक शुक्रवार को 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 47.58 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक ने इसी साल मार्च की शुरुआत में 41 का स्तर दर्ज किया जो कि साल का न्यूनतम स्तर है. स्टॉक पिछले साल की 16 जुलाई को ही 72 के अपने साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था.
Post a Comment