Header Ads

Olectra Greentech share: बाजार बंद होते ही कंपनी ने किया मैनेजमेंट में बड़े बदलाव एलान

 

Olectra Greentech share price target: बाजार बंद होते ही कंपनी ने किया मैनेजमेंट में बड़े बदलाव एलान



Olectra Greentech ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी ने केवी प्रदीप का मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, जो 4 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा. कंपनी ने पीवी कृष्ण रेड्डी को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है, जिनकी नियुक्ति 5 जुलाई 2025 से प्रभाव में आएगी. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि कंपनी ने पी. राजेश रेड्डी (जो वर्तमान में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं) को होल-टाइम डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 5 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी, जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है.


Jane Street पर SEBI के एक्शन से हिल सकती है बाजार की नींव


ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड ने कहा कि कंपनी ने के वी. प्रदीप का चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और डायरेक्टर पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, जो 4 जुलाई 2025 के कारोबारी समय के अंत से प्रभावी होगा. कंपनी ने कहा कि मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव डाटरेक्टर के पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार की तलाश जारी है, ताकि केवी प्रदीप के इस्तीफे से रिक्त हुए पद को भरा जा सके. इसके अलावा पीवी कृष्णा रेड्डी को 5 जुलाई 2025 से कंपनी के बोर्ड के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है.


शेयर का प्रदर्शन


ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड (Olectra Greentech Ltd.) भारत की एक बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता कंपनी है, जो विशेष रूप से इलेक्ट्रिक बस और व्हीकल्स बनाती है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 1,200 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 33.42 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.