Yes Bank News: यस बैंक ने दी बड़ी जानकारी, जानिए पहली तिमाही में कैसा रहा कारोबार, स्टॉक पर क्या होगा असर?
Yes Bank News: यस बैंक ने दी बड़ी जानकारी, जानिए पहली तिमाही में कैसा रहा कारोबार, स्टॉक पर क्या होगा असर?
Yes Bank News: प्राइवेट सेक्टर बैंक, यस बैंक लिमिटेड ने कारोबारी साल 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए अपना बिजनेस अपडेट गुरुवार शाम को जारी किया. बैंक की रिपोर्ट में ग्रॉस एडवांसेज और डिपॉजिट दोनों में तिमाही आधार पर गिरावट देखी गई है, जबकि सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज हुई है.
बैंक की ओर से आई जानकारी अनुसार, Q1 में डिपॉजिट 4.1% बढ़कर ₹2.75 लाख करोड़ हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹2.65 लाख करोड़ से अधिक है. लेकिन यह पिछले तिमाही के ₹2.84 लाख करोड़ से 3% कम है.
इसी तरह, बैंक के CASA (करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट) डिपॉजिट सालाना आधार पर 10.8% बढ़कर ₹90,347 करोड़ हुए, जबकि तिमाही आधार पर यह 7.3% घटकर ₹97,480 करोड़ से नीचे आ गए.Jane Street पर SEBI के एक्शन से हिल सकती है बाजार की नींव
लोन एडवांस की स्थिति
इसी तरह, बैंक के CASA (करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट) डिपॉजिट सालाना आधार पर 10.8% बढ़कर ₹90,347 करोड़ हुए, जबकि तिमाही आधार पर यह 7.3% घटकर ₹97,480 करोड़ से नीचे आ गए.Jane Street पर SEBI के एक्शन से हिल सकती है बाजार की नींव
लोन एडवांस की स्थिति
यस बैंक का CASA रेशियो भी सालाना आधार पर 30.8% से बढ़कर 32.7% हुआ, लेकिन तिमाही आधार पर यह 34.3% से घटकर 32.7% पर आ गया.
बैंक के लोन और एडवांसेज सालाना आधार पर 5.1% बढ़कर ₹2.41 लाख करोड़ हुए, लेकिन पिछले तिमाही के ₹2.46 लाख करोड़ के मुकाबले 2% की गिरावट आई है.
लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (LCR) भी सालाना आधार पर 137.8% से घटकर 135.7% हो गया, हालांकि मार्च तिमाही के 125% से बेहतर स्थिति बनी हुई है.
हिस्सेदारी में बदलाव
इस बीच, मई में जापानी कारोबारी संस्था सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) ने यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदी है. यह हिस्सेदारी SBI और अन्य लैंडर्स से खरीदी गई, जिन्होंने 2020 में बैंक को बचाया था.
यह स्टेक ₹21.5 प्रति शेयर के भाव पर हासिल की गई थी. शुक्रवार सुबह 10 बजे यस बैंक के शेयर ₹20.17 पर ट्रेड कर रहे थे, जो डील प्राइस से नीचे हैं. पिछले एक महीने में शेयरों में 4.5% की गिरावट आई है.
बैंक के लोन और एडवांसेज सालाना आधार पर 5.1% बढ़कर ₹2.41 लाख करोड़ हुए, लेकिन पिछले तिमाही के ₹2.46 लाख करोड़ के मुकाबले 2% की गिरावट आई है.
लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (LCR) भी सालाना आधार पर 137.8% से घटकर 135.7% हो गया, हालांकि मार्च तिमाही के 125% से बेहतर स्थिति बनी हुई है.
हिस्सेदारी में बदलाव
इस बीच, मई में जापानी कारोबारी संस्था सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) ने यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदी है. यह हिस्सेदारी SBI और अन्य लैंडर्स से खरीदी गई, जिन्होंने 2020 में बैंक को बचाया था.
यह स्टेक ₹21.5 प्रति शेयर के भाव पर हासिल की गई थी. शुक्रवार सुबह 10 बजे यस बैंक के शेयर ₹20.17 पर ट्रेड कर रहे थे, जो डील प्राइस से नीचे हैं. पिछले एक महीने में शेयरों में 4.5% की गिरावट आई है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment