Header Ads

Stock Market Crash : 2-महीने के निचले स्तर पर फिसला बाजार, इन स्टॉक्स में सबसे तेज गिरावट

 

Stock Market Crash : 2-महीने के निचले स्तर पर फिसला बाजार, इन स्टॉक्स में सबसे तेज गिरावट



कारोबारी हफ्ते के पहले सेशन में बाजार में दबाव देखने को मिला. बाजार लगातार गिरावट तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही. सेक्टोरल फ्रंट पर रियल्टी, मेटल और PSE शेयरों में बिकवाली दिखी. IT, एनर्जी और इंफ्रा इंडेक्स गिरकर बंद हुआ. फार्मा इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ.

सोमवार को बाजार में 1 शेयर में तेजी के बदले 3 शेयरों में गिरावट दिखी. आज की गिरावट के साथ ही बाजार अब 2-महीने के निचले स्तर पर फिसल चुका है. IT और हैवीवेट फाइनेंशियल शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाने का काम किया. TCS की ओर से छंटनी के एलान के बाद बड़े आईटी शेयरों में बिकवाली दिखी.

आज किस स्तर पर बंद हुआ बाजार?

सोमवार को दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेक्स 572 अंक गिरकर 80,891 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 156 अंक गिरकर 24,861 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 444 अंक गिरकर 56,085 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 490 अंकों की गिरावट के साथ 57,519 के स्तर पर बंद हुआ.

आज किन स्टॉक्स में दिखा एक्शन

पहली तिमाही के नतीजों के बाद Kotak Bank में 8% की गिरावट दिखी, जिसके बाद बैंक के मार्केट कैपिटलाइजेशन 30,000 करोड़ रुपये की गिरावट दिखी है. Bajaj Finance में शुक्रवार के बाद आज भी गिरावट दिखी. सतर्क आउटलुक की खबर के बाद 4% तक फिसला है. IndusInd Bank आज नतीजों से पहले 3% गिरकर बंद हुआ. BEL नतीजों के बाद 1% गिरकर बंद हुआ.

Shriram Finance पहली तिमाही के बाद आज निफ्टी के सबसे तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में टॉप पर रहा. Cipla का पॉजिटिव आउटलुक के बाद 3% बढ़त के साथ बंद हुआ. Laurus Labs पॉजिटिव आउटलुक के बाद 6% की बढ़त के साथ बंद हुआ. Adani Green 36% आय बढ़ने के बाद 3% की बढ़त के साथ बंद हुआ.

रियल एस्टेट स्टॉक्स में दबाव दिखा. SBI Card अनुमान से कमजोर नतीजों के बाद 6% की बढ़त के साथ बंद हुआ. CarTrade 8% की बढ़त के साथ बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

No comments

Powered by Blogger.