Header Ads

IndusInd Bank Q1 Results: मुनाफे में भारी गिरावट, अब मंगलवार को शेयर में दिखेगा तगड़ा एक्शन

 

IndusInd Bank Share Price: मुनाफे में भारी गिरावट, अब मंगलवार को शेयर में दिखेगा तगड़ा एक्शन


IndusInd Bank Share News:

प्राइवेट सेक्टर के बैंक IndusInd Bank ने कारोबारी साल 2026 की पहली तिमाही यानी अप्रैल - जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिया है. सालाना आधार पर बैंक के मुनाफे में भारी गिरावट देखने को मिली है. साथ ही एसेट क्वॉलिटी पर भी दबाव दिखा है. नतीजे जारी होने से पहले IndusInd Bank Share 2.9% गिरकर 799.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. अब नतीजों के बाद मंगलवार को बाजार खुलते ही इस शेयर में एक्शन देखने को मिलेगा.


कैसे रहे IndusInd Bank के Q1 नतीजे

मुनाफा : अप्रैल - जून के दौरान IndusInd Bank का मुनाफा 604 करोड़ रुपये रहा. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के दौरान बैंक का मुनाफा 2,171 करोड़ रुपये था. साल-दर-साल आधार पर इसमें 72% की गिरावट दिखी है.

NII : पहली तिमाही के दौरान बैंक का ब्याज से आय भी सालाना आधार पर 5,408 करोड़ रुपये से करीब 14% घटकर 4,640 करोड़ रुपये पर आ गया है. इस दौरान फीस और अन्य आय का आंकड़ा 2,157 करोड़ रुपये रहा, जो सालभर पहले 2,442 करोड़ रुपये पर था. बैंक का कुल आय 14,988 करोड़ रुपये से घटकर 14,421 करोड़ रुपये र आ गया है.

एसेट क्वॉलिटी: बैंक के एसेट क्वॉलिटी पर भी निगेटिव असर देखने को मिला है. 30 जून 2025 को खत्म हुई तिमाही में IndusInd Bank का ग्रॉस एनपीए 3.64% रहा. इससे पिछली तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 3.13% था. इसी तरह नेट एनपीए भी तिमाही आधार पर 0.95% से बढ़कर 1.12% पर पहुंच चुकी है. बैंक का प्रोविजन कवरेज रेश्यो 70% पर पहुंच चुका है. बैंक का कुल लोन संबंधी प्रोविजन 10,472 करोड़ रुपये रहा, जोकि लोन बुक का 3.14% पर है.

Basel III को लेकर निर्देशानुसार, बैंक का कुल कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 16.63% पर है, जोकि सालभर पहले 17.04% पर था. जून तिमाही के दौरान बैंक का फ्रेश स्लिपेजेज तिमाही आधार पर 5,014 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,567 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है.

नतीजों पर मैनेजमेंट ने क्या कहा?
IndusInd Bank के बोर्ड के चेयरमैन सुनील मेहता ने कहा, "बैंक ने Q1 में साफ और मुनाफे वाले नतीजे दिए हैं, जो पिछले तिमाही की चुनौतियों से उबरने का संकेत है. लीडरशिप में बदलाव की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है और अंतिम सिफारिशें रेगुलेटर को सौंपी गई हैं. बोर्ड निर्धारित समयसीमा के अनुसार आगे बढ़ने को लेकर आश्वस्त है. कार्यकारी समिति ने इस दौरान निरंतरता और प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित किया है."

उन्होंने आगे कहा, "बैंक ने पुराने मुद्दों पर निर्णायक कार्रवाई की है, गवर्नेंस को मजबूत किया है, और ऑपरेशनल नियंत्रणों को बेहतर बनाया है. 'वन इंडसइंड' दृष्टिकोण के तहत विभिन्न व्यवसायों को एकीकृत करने का काम चल रहा है, जिससे ग्राहकों को एकीकृत बैंकिंग अनुभव मिलेगा. बैंक मुनाफे, लागत अनुशासन, और हितधारकों के साथ जुड़ाव पर केंद्रित है, ताकि सभी के लिए दीर्घकालिक मूल्य सृजन हो."



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

No comments

Powered by Blogger.