Header Ads

GNG Electronics IPO Allotment: 150 गुना से ज्यादा लगा दांव, जानें कैसे चेक करें स्टेटस; कब होगी लिस्टिंग

 

GNG Electronics IPO Allotment: 150 गुना से ज्यादा लगा दांव, जानें कैसे चेक करें स्टेटस; कब होगी लिस्टिंग



GNG Electronics का 460.43 करोड़ रुपये का IPO जबरदस्त रहा. इसे कुल 150.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. अलॉटमेंट स्टेटस आज यानी 28 जुलाई को BSE और Bigshare Services की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. लिस्टिंग 30 जुलाई को NSE और BSE पर होगी.

Tata Motors Share Price: बड़े दिनों के बाद यूरोप से टाटा मोटर्स के लिए अच्छी खबर आई है- शेयर पर खुलते ही असर होगा

GNG Electronics IPO Allotment Status: GNG Electronics Ltd. का 460.43 करोड़ रुपये का IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त हिट रहा. शुक्रवार, 25 जुलाई को बंद हुए इस इश्यू को कुल मिलाकर 150.21 गुना सब्सक्राइब किया गया. अब निवेशक आज यानी सोमवार, 28 जुलाई को शेयर अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकेंगे. कंपनी ने 30 जुलाई को शेयरों की NSE और BSE पर लिस्टिंग की योजना बनाई है. शेयरों का क्रेडिट सफल निवेशकों के डिमैट अकाउंट में 29 जुलाई को किया जाएगा, और जिन निवेशकों को अलॉटमेंट नहीं मिला उन्हें उसी दिन रिफंड भी मिलेगा.


IPO में रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन

GNG Electronics का इश्यू 23 से 25 जुलाई के बीच ओपन था. इस दौरान कंपनी को 208.43 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले, जबकि ऑफर केवल 1.41 करोड़ शेयरों के लिए था. इसमें रिटेल निवेशकों की ओर से 47.36 गुना सब्सक्राइब किया गया. NII (हाई नेटवर्थ इनवेस्टर्स) ने 226.44 गुना, QIB (संस्थागत निवेशक) की ओर से 266.21 गुना दांव मिला. IPO में 400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 60.44 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था. इससे इतर, IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.


कैसे चेक करें GNG Electronics IPO का Allotment Status?

BSE से स्टेटस देखने का तरीका-

BSE की वेबसाइट पर जाएं:

https://www.bseindia.com/static/investors/application_statuschecksystem.aspx

‘Equity’ चुनें और ड्रॉपडाउन में से ‘GNG Electronics Ltd’ को सेलेक्ट करें.

अपना Application Number या PAN दर्ज करें.

‘Search’ पर क्लिक करें.

Bigshare Services (Registrar) से स्टेटस देखने का तरीका-

वेबसाइट खोलें:

https://www.bigshareonline.com/ipo_allotment.html

लिस्ट में से ‘GNG Electronics Ltd’ चुनें.

PAN, Application Number, या DP/Client ID में से कोई एक जानकारी भरें.

‘Submit’ पर क्लिक करें.


क्या है ग्रे मार्केट का हाल?

ग्रे मार्केट के मुताबिक, कंपनी की लिस्टिंग 39.66 फीसदी की बढ़त के साथ 331 रुपये पर हो सकती है. यानी निवेशकों को लिस्टिंग के साथ 94 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हो सकता है. बता दें कि कंपनी ने आईपीओ के लिए 225 रुपये से 237 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इसमें दांव लगाने के लिए निवेशकों ने कम से कम 14,931 रुपये खर्च किए थे. आईपीओ के एक लॉट में 63 शेयर शामिल हैं. बता दें कि GNG Electronics एक टेक्नोलॉजी कंपनी है जो रीफर्बिश्ड लैपटॉप, डेस्कटॉप और ICT डिवाइसेज बेचती है. इसका ब्रांड नाम ‘Electronics Bazaar’ है. कंपनी का कारोबार भारत के साथ अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और UAE तक फैला है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

No comments

Powered by Blogger.