Header Ads

Tata Motors Share News: बड़े दिनों के बाद यूरोप से टाटा मोटर्स के लिए अच्छी खबर आई है- शेयर पर खुलते ही असर होगा

 

Tata Motors Share Price: बड़े दिनों के बाद यूरोप से टाटा मोटर्स के लिए अच्छी खबर आई है- शेयर पर खुलते ही असर होगा



टाटा मोटर्स के शेयर सोमवार, 28 जुलाई को खास फोकस में रहेंगे. इसकी वजह है अमेरिका और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच हाल ही में हुई ट्रेड डील, जिससे खासतौर पर Jaguar Land Rover (JLR) की अमेरिकी बाजार में बिक्री को राहत मिल सकती है.अमेरिका ने EU से आने वाली ज्यादातर वस्तुओं पर टैरिफ को घटाकर 15% कर दिया है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में पहले यह टैरिफ 27.5% था. डोनाल्ड ट्रंप पहले 30% टैरिफ लगाने की धमकी दे चुके थे अगर डील 1 अगस्त से पहले नहीं होती.

"Best Stocks for Today: एक्शन में रहेंगे ये टॉप स्टॉक्स, देखें पूरी लिस्ट और बड़े अपडेट"

JLR के लिए क्यों मायने रखती है ये डील-Jaguar Land Rover (JLR), टाटा मोटर्स की UK आधारित लग्जरी कार कंपनी है.अमेरिका JLR के लिए सबसे बड़ा एक्सपोर्ट बाजार है.

UK पहले ही अमेरिका के साथ डील कर चुका है, जिसके तहत UK से एक्सपोर्ट पर 10% टैरिफ ही लगता है.मगर JLR का Slovakia प्लांट, जो कि EU में आता है, Defender जैसे प्रमुख मॉडल बनाता है और यहीं से अमेरिका को बड़ी तादाद में गाड़ियां भेजी जाती हैं

अब, इस डील के बाद Slovakia से अमेरिका भेजी जा रही JLR गाड़ियों पर कम टैक्स देना पड़ेगा, जिससे कंपनी को कीमतों में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिलेगी.

कंपनी के डेटा-JLR ने अप्रैल में अमेरिका को शिपमेंट अस्थायी रूप से रोकी थी, लेकिन मई से दोबारा शुरू कर दी गई.2024 में JLR की वैश्विक व्होलसेल वॉल्यूम्स में 22% की ग्रोथ देखी गई.हालांकि Slovakia से अमेरिका भेजी गई कारों की संख्या कंपनी ने स्पष्ट नहीं की है.

Tata Motors के शेयर का हाल- शुक्रवार को टाटा मोटर्स का शेयर ₹687.55 पर बंद हुआ, करीब 1.8% गिरावट के साथ. पिछले एक महीने में शेयर लगभग फ्लैट रहा है. साल की शुरुआत से अब तक इसमें 8.2% की गिरावट आ चुकी है.

निवेशकों के लिए क्या मायने-यह ट्रेड डील JLR की मार्जिन और वॉल्यूम ग्रोथ में सुधार का संकेत है. टाटा मोटर्स को इससे लॉन्ग टर्म में फायदा हो सकता है, खासतौर पर Defender जैसे हाई-मार्जिन मॉडल की अमेरिका में बिक्री से. अब ब्रोकरेज फर्म्स सोमवार को टाटा मोटर्स को लेकर अपडेटेड रिपोर्ट जारी कर सकती हैं. अगर अमेरिकी बिक्री में सुधार के संकेत मिलते हैं तो टाटा मोटर्स का शेयर पॉजिटिव रिएक्शन दिखा सकता है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

No comments

Powered by Blogger.