Stock Market Crash : ये हैं 5 कारण जिनकी वजह से धड़ाम हुआ शेयर बाजार- जानिए आगे क्या!
Stock Market Falls: ये हैं 5 कारण जिनकी वजह से धड़ाम हुआ शेयर बाजार- जानिए आगे क्या!
शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली. Sensex करीब 700 अंक लुढ़क गया, वहीं Nifty 25,150 के नीचे फिसल गया. इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह रही TCS के कमजोर तिमाही नतीजों के बाद IT शेयरों में जबरदस्त बिकवाली. साथ ही, भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले कमजोर संकेतों ने भी निवेशकों की चिंता बढ़ाई.
शेयर बाजार में तेज गिरावट आई है- सेंसेक्स में 700 अंक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, निफ्टी 200 अंक टूट गया.
Suzlon Share price target: मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर दिया बड़ा अपडेट, जानिए कितने मुनाफे की उम्मीद?
ये हैं शेयर बाजार में गिरावट की 5 वजहें
1. IT शेयरों में दबाव-TCS के नतीजे आने के बाद शेयर 2.5% गिरा है. कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹12,760 करोड़ रहा, जो 6% की बढ़त है, लेकिन ये non-core income की वजह से आया.रुपये में रेवेन्यू 1.3% बढ़ा, लेकिन constant currency में 3% गिरावट दर्ज की गई.Nifty IT index 1.5% टूटा, और इसके सभी 10 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे.Wipro, Tech Mahindra जैसे अन्य IT शेयरों में भी गिरावट रही.
Geojit Financial Services के VK विजयकुमार ने मनीकंट्रोल को बताया कि बड़े IT शेयर अभी भी संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन midcap IT शेयरों में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है.
Suzlon Share price target: मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर दिया बड़ा अपडेट, जानिए कितने मुनाफे की उम्मीद?
ये हैं शेयर बाजार में गिरावट की 5 वजहें
1. IT शेयरों में दबाव-TCS के नतीजे आने के बाद शेयर 2.5% गिरा है. कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹12,760 करोड़ रहा, जो 6% की बढ़त है, लेकिन ये non-core income की वजह से आया.रुपये में रेवेन्यू 1.3% बढ़ा, लेकिन constant currency में 3% गिरावट दर्ज की गई.Nifty IT index 1.5% टूटा, और इसके सभी 10 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे.Wipro, Tech Mahindra जैसे अन्य IT शेयरों में भी गिरावट रही.
Geojit Financial Services के VK विजयकुमार ने मनीकंट्रोल को बताया कि बड़े IT शेयर अभी भी संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन midcap IT शेयरों में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है.
2. भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर सस्पेंस-मंत्रालय की एक टीम अमेरिका जाने वाली है ताकि ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत हो सके.अमेरिका ने 1 अगस्त तक एक्स्ट्रा ड्यूटी को टाल दिया है, लेकिन उसके बाद क्या होगा, ये साफ नहीं.यही अनिश्चितता निवेशकों को सतर्क बना रही है.
3. ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत-अमेरिका में President Donald Trump ने कनाडा से आयात पर 35% टैक्स लगाने की बात की है.साथ ही अन्य देशों पर भी 15–20% तक के नए टैरिफ का इशारा किया है.इससे ग्लोबल ट्रेड वार की चिंता फिर बढ़ गई है.
5. ट्रंप और अमेरिकी फेड में टकराव-ट्रंप चाहते हैं कि Federal Reserve ब्याज दरों में 3% की कटौती करे.इससे फेड की स्वतंत्रता पर सवाल उठ रहे हैं, जो बाजार की स्थिरता के लिए खतरनाक हो सकता है.
6. India VIX बढ़ा-VIX (Volatility Index) करीब 2% चढ़कर 11.87 पर पहुंच गया है.इसका मतलब है कि बाजार में घबराहट और उतार-चढ़ाव की संभावना बढ़ गई है, खासकर कमाई के सीज़न और ट्रेड डील की अनिश्चितता के बीच.
आगे क्या -Geojit Financial के Anand James के मुताबिक-बाजार में इस हफ्ते ऊपर जाने की कोशिशें लगातार दबाव में थीं. अब उम्मीद इस बात पर टिकी है कि Nifty 25,220 के आसपास थमे, वरना 24,920–25,025 का लेवल भी आ सकता है.आज की गिरावट सिर्फ एक सेक्टर तक सीमित नहीं रही. IT शेयर, ग्लोबल टेंशन, ट्रेड डील का अनिश्चित भविष्य और महंगा क्रूड – इन सबने मिलकर बाजार को दबाव में ला दिया है.
अगले हफ्ते तक भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता और कंपनियों के तिमाही नतीजे बाजार की दिशा तय करेंगे.
3. ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत-अमेरिका में President Donald Trump ने कनाडा से आयात पर 35% टैक्स लगाने की बात की है.साथ ही अन्य देशों पर भी 15–20% तक के नए टैरिफ का इशारा किया है.इससे ग्लोबल ट्रेड वार की चिंता फिर बढ़ गई है.
5. ट्रंप और अमेरिकी फेड में टकराव-ट्रंप चाहते हैं कि Federal Reserve ब्याज दरों में 3% की कटौती करे.इससे फेड की स्वतंत्रता पर सवाल उठ रहे हैं, जो बाजार की स्थिरता के लिए खतरनाक हो सकता है.
6. India VIX बढ़ा-VIX (Volatility Index) करीब 2% चढ़कर 11.87 पर पहुंच गया है.इसका मतलब है कि बाजार में घबराहट और उतार-चढ़ाव की संभावना बढ़ गई है, खासकर कमाई के सीज़न और ट्रेड डील की अनिश्चितता के बीच.
आगे क्या -Geojit Financial के Anand James के मुताबिक-बाजार में इस हफ्ते ऊपर जाने की कोशिशें लगातार दबाव में थीं. अब उम्मीद इस बात पर टिकी है कि Nifty 25,220 के आसपास थमे, वरना 24,920–25,025 का लेवल भी आ सकता है.आज की गिरावट सिर्फ एक सेक्टर तक सीमित नहीं रही. IT शेयर, ग्लोबल टेंशन, ट्रेड डील का अनिश्चित भविष्य और महंगा क्रूड – इन सबने मिलकर बाजार को दबाव में ला दिया है.
अगले हफ्ते तक भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता और कंपनियों के तिमाही नतीजे बाजार की दिशा तय करेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
Post a Comment