Header Ads

Stocks to Trade: सोमवार को इन स्टॉक्स में दिख सकती है बढ़त

 

Stocks to Trade: सोमवार को इन स्टॉक्स में दिख सकती है बढ़त



बीते हफ्ते के दौरान बाजार में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि इंडेक्स के द्वारा अहम स्तरों को बचाने से एक्सपर्ट बाजार की दिशा को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक आगे भी बाजार की दिशा पॉजिटिव है. मार्केट एक्सपर्ट मानस जायसवाल ने सोमवार के लिए निफ्टी को लेकर अनुमान और ट्रेड के लिए पसंदीदा स्टॉक की सलाह दी है आप भी इनका फायदा उठा सकते हैं.

क्या है बाजार की दिशा पर अनुमान

मानस के मुताबिक बाजार के बीते हफ्ते को एक कंसोलिडेशन के रूप में देखना चाहिए. हफ्ते के दौरान बाजार में करेक्शन दिखा लेकिन निफ्टी 10 और 20- डे मूविंग एवरेज से नीचे नहीं गया. वहीं बैंक निफ्टी 10-डे मूविंग एवरेज के नीचे गया लेकिन क्लोंजिग इससे ऊपर हुई यानि इन स्तरों पर खरीद देखने को मिल रही है.

उन्होने अनुमान दिया की जब कंसोलिडेशन खत्म होगा और रैली देखने को मिलेगी तो 25600 का स्तर पार करने के बाद 25900 के स्तर देखने को मिल सकते हैं. उन्होने कहा कि जब तक निफ्टी 20 DMA जो कि 25200 के करीब है, के ऊपर बना रहता है बाजार के लिए मुख्य ट्रेंड बुलिश बना रहेगा.

कहां लगा सकते हैं दांव

मानस के मुताबिक शुक्रवार को तेल कंपनियों का प्रदर्शन शानदार रहा था. अब सोमवार को भी आगे इन कंपनियों में खरीद आ सकती है. उनका भरोसा BPCL पर है जहां एक ब्रेकआउट देखने को मिला है. उन्होने ट्रेडिंग के नजरिए से BPCL में खरीद की सलाह दी है, स्टॉक के लिए 360 का लक्ष्य है वहीं 339 के स्टॉप लॉस की सलाह है स्टॉक 346 के स्तर पर है.

वहीं दूसरा स्टॉक ग्लेनमार्क फार्मा का दिया है. उनके मुताबिक शुक्रवार में स्टॉक में अच्छा प्रदर्शन रहा जो सोमवार को जारी रह सकता है. उन्होने ट्रेडिंग के नजरिए से ग्लेनमार्क में खरीद की सलाह दी है लक्ष्य 1900 का दिया है वहीं स्टॉप लॉस 1809 का है. स्टॉक फिलहाल 1830 के स्तर पर है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें


No comments

Powered by Blogger.