Best Stocks for Today: आज इन शेयरों में दिख सकता है जबरदस्त एक्शन
Best Stocks for Today: आज इन शेयरों में दिख सकता है जबरदस्त एक्शन
UltraTech Cement: कंपनी ने मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा गया था कि कंपनी पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) द्वारा सीमेंट कार्टेलाइजेशन मामले में जांच चल रही है. कंपनी ने NDTV समेत अन्य रिपोर्ट्स को झूठा और भ्रामक बताया. कंपनी ने कहा ''यह स्पष्ट किया जाता है कि कंपनी इस मामले (केस नंबर 35/2020) में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) द्वारा किसी भी प्रकार की जांच के दायरे में नहीं है. न तो कंपनी को CCI की ओर से इस मामले में कोई ऑर्डर प्राप्त हुआ है और न ही कंपनी के किसी भी वित्तीय दस्तावेज की मांग की गई है.''
RVNL: कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि उसे दक्षिण रेलवे से इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के अपग्रेडेशन से जुड़े काम का ऑर्डर हासिल हुआ है. ये अपग्रेडेशन सलेम डिवीजन में होना है. ऑर्डर का साइज 143 करोड़ रुपये का है और इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की समय सीमा 24 महीने की है. शुक्रवार को स्टॉक हल्की बढ़त के साथ 391 के स्तर से ऊपर बंद हुआ है.
Shyam Metalics and Energy: कंपनी ने शुक्रवार को अप्रैल-जून तिमाही का बिजनेस अपडेट डारी किया है. कंपनी ने कहा कि स्टेनलेस स्टील की सेल्स वॉल्यूम में गिरावट देखी गई है. कंपनी की स्टेनलेस स्टील सेल्स वॉल्यूम Q1 में 19,813 टन रही, जो तिमाही दर तिमाही आधार पर 18 फीसदी कम है. हालांकि average realisation 8 फीसदी बढ़कर 1.38 लाख रुपये प्रति टन हो गई. केवल जून माह की बात करें तो स्टेनलेस स्टील की सेल्स महीने-दर-महीने और साल-दर-साल आधार पर 19 फीसदी घटकर 5,665 टन रही, जबकि औसत प्राप्ति में 4 फीसदी मासिक और 3 फीसदी सालाना बढ़ोतरी होकर ₹1.43 लाख प्रति टन दर्ज की गई. एल्युमिनियम फॉइल सेगमेंट में श्याम मेटालिक्स ने Q1 में 3 फीसदी तिमाही गिरावट के साथ 5,440 टन की बिक्री दर्ज की.
Dhanlaxmi Bank : बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि टोटल बिजनेस में 15.8 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बैंक का कुल कारोबार अब 29,054 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एडवांसेस और डिपॉजिट्स में अच्छी ग्रोथ के चलते संभव हुआ. बैक ने कहा कि जून तिमाही में ग्रॉस एडवांसेस सालाना आधार पर 17.3 फीसदी बढ़कर 12,484 करोड़ रुपये हो गए, जो पिछले साल इस तिमाही में 10,643 करोड़ रुपये था. बैंक ने कहा कि इसमें गोल्ड लोन पोर्टफोलियो ने सबसे ज्यादा योगदान दिया, जो 28.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,039 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यह बैंक की प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर बनी हुई है.
BEML: कंपनी ने कहा कि उसे लगभग 6.23 मिलियन डॉलर के कुल दो अलग-अलग एक्सपोर्ट ऑर्डर मिले हैं. एक ऑर्डर कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट्स (CIS) क्षेत्र से हैवी-ड्यूटी बुलडोजर की सप्लाई के लिए है. दूसरा ऑर्डर उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) से हैवी-परफॉरमेंस मोटर ग्रेडर की सप्लाई के लिए है. शुक्रवार को NSE पर बीईएमएल का शेयर (BEML Share Price) 1.73 फीसदी बढ़कर 4,530 रुपये पर बंद हुआ.
Indusind Bank: बैंक ने कहा कि 30 जून 2025 तक नेट एडवांसेस में साल-दर-साल 3.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. इस अवधि में नेट एडवांसेस घटकर 3.34 लाख करोड़ रुपये रह गए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 3.47 लाख करोड़ था. तिमाही आधार पर भी नेट एडवांसेस में 3.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जो 31 मार्च 2025 को 3.45 लाख करोड़ रुपये था. बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान डिपॉजिट्स साल दर साल 0.3 फीसदी घटकर 3.97 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. CASA रेशियो (करंट और सेविंग अकाउंट का रेश्यो) 30 जून 2025 तक घटकर 31.49 फीसदी रह गया, जो 31 मार्च 2025 को 32.81 फीसदी और एक साल पहले 36.67 फीसदी था.
Nestle: ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी के बोर्ड ने 1 पर 1 बोनस शेयर को मंजूरी दी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा ''कंपनी के बोर्ड ने अपनी बैठक में जो 26 जून 2025 को आयोजित हुई थी, बोनस इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी है. यह बोनस शेयर 1:1 के रेश्यो में जारी किए जाएंगे. अर्थात् हर एक फुली पेडअप ₹1 फेस वैल्यू के मौजूदा इक्विटी शेयर के बदले एक नया ₹1 फेस वैल्यू का बोनस इक्विटी शेयर जारी किया जाएगा. यह निर्णय कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.0.15 फीसदी की तेजी के साथ 2,392 रुपये पर बंद हुआ.
Hazoor Multi Projects: कंपनी को 913 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त हुआ है. कंपनी ने कहा कि यह ऑर्डर कंपनी के मौजूदा 866 करोड़ के मार्केट कैपिटलाइजेशन से भी अधिक है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसे Apollo Green Energy Limited (पूर्व में Apollo International Ltd) से 200 मेगावाट ग्रिड से जुड़ी सोलर फोटोवोल्टिक (PV) प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) प्राप्त हुआ है. यह प्रोजेक्ट EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कॉन्ट्रैक्ट के तहत दिया गया है, जिसमें डिज़ाइन, सप्लाई, कंस्ट्रक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है.
Bank of India: बैंक ने अपने Q1 अपडेट में बताया है कि ग्लोबल कारोबार में पिछले साल के मुकाबले 10.3 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई. आंकड़ों के अनुसार यह बढ़त के साथ 15.05 लाख करोड़ रुपये पर पहुँच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 13.65 लाख करोड़ रुपये था. ग्लोबल डिपॉजिट मामूली बढ़ोतरी के साथ 8.34 लाख करोड़ रहा है. वहीं, ग्लोबल ग्रॉस एडवांस में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 6.72 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष 6 लाख करोड़ रुपये पर थी. स्टॉक शुक्रवार को आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 118 के स्तर पर बंद हुआ है.
IDBI Bank: बैंक ने अपने Q1 अपडेट में बताया है कि कुल कारोबार पिछले साल के मुकाबले 8 फीसदी बढ़ गया है. इसके साथ ही कुल डिपॉजिट पिछले साल के मुकाबले 7 फीसदी बढ़े हैं. नेट एडवांस में साल दर साल के आधार पर 9 फीसदी की बढ़त रही है, वहीं CASA डिपॉजिट पिछले साल के मुकाबले 2 फीसदी घट गए हैं. बैंक ने आंकड़े बाजार के बंद होने के बाद जारी किए हैं. शुक्रवार के सत्र में स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है. अगले सत्र में स्टॉक पर इन आंकड़ों का असर देखने को मिल सकता है.
Godrej Consumer: कंपनी ने अपने Q1 अपडेट में कहा है कि स्टैंडअलोन बिजनेस में भी हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ होने की संभावना है. कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही में वॉल्यूम ग्रोथ मजबूत रही और लगातार सुधार हुआ है. कंपनी ने कहा कि होम केयर सेगमेंट में वैल्यू और वॉल्यूम दोनों में डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है. इसके अलावा कंपनी ने कहा कि पर्सनल केयर सेगमेंट में लो सिंगल डिजिट ग्रोथ रह सकती है. कंपनी ने कहा पर्सनल केयर सेगमेंट (जैसे साबुन) की ग्रोथ थोड़ी धीमी रह सकती है, क्योंकि साबुन की बिक्री पर असर पड़ा है. साबुन को छोड़कर, कंपनी का बाकी कारोबार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और इसमें डबल डिजिट ग्रोथ हो सकती है.
Dabur: डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन मिलाजुला रह सकता है. हालांकि कंपनी ने कहा कि आने वाले तिमाहियों में ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है. होम एंड पर्सनल केयर (HPC) और हेल्थकेयर सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है, लेकिन बेवरेज सेगमेंट पर बेमौसम बारिश और कम गर्मी के कारण असर पड़ा है. कंपनी ने कहा कि बेवरेज कैटगरी में गिरावट से कंसोलिडेटेड आय पर असर पड़ा है. HPC सेगमेंट में oral care, home care और skin care जैसे प्रोडक्ट्स की अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 495.00 रुपये पर बंद हुआ.
Shilpa Medicare: कंपनी ने कहा ब्राज़ील की रेगुलेटरी अथॉरिटी ANVISA ने कंपनी की सब्सिडियरी का GMP निरीक्षण बिना किसी बड़ी आपत्ति के किया पूरा किया है. ब्राज़ील की रेगुलेटरी अथॉरिटी ANVISA ने Shilpa Pharma Lifesciences की यूनिट का GMP (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस) निरीक्षण 30 जून से 4 जुलाई 2025 के बीच किया था. निरीक्षण पॉजिटिव रहा और इसमें कोई बड़ी आपत्ति (No Major Observations) नहीं पाई गई. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 895 रुपये पर बंद हुआ.
Olectra Greentech: कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी ने केवी प्रदीप का मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, जो 4 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा. कंपनी ने पीवी कृष्ण रेड्डी को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है, जिनकी नियुक्ति 5 जुलाई 2025 से प्रभाव में आएगी. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि कंपनी ने पी. राजेश रेड्डी (जो वर्तमान में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं) को होल-टाइम डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 5 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी, जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है.Olectra Greentech share price target: बाजार बंद होते ही कंपनी ने किया मैनेजमेंट में बड़े बदलाव एलान
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें
Post a Comment