Stocks to Watch: आज इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन, खबरों का होगा असर
Stocks to Watch:आज इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन, खबरों का होगा असर
मंगलवार के कारोबार में बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है. वहीं कई स्टॉक्स का प्रदर्शन इंडेक्स से भी काफी अच्छा रहा. बाजार में स्टॉक स्पेस्फिक एक्शन बना हुआ है. मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद कई स्टॉक्स से जुड़ी खबरें आई हैं. अब बुधवार को इन खबरों का असर स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है.
HDFC Life ने पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. नतीजों के साथ ही कंपनी ने मैनेजमेंट में अहम बदलाव के बारे में भी जानकारी दी है और डिविडेंड का भी एलान किया है. जून तिमाही में HDFC Life का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा (PAT) 14.5% बढ़कर 548.35 करोड़ रुपये हो गया.
TEJAS NETWORKS ने पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी पिछले साल के मुकाबले मुनाफे से घाटे में आई है. कंपनी ने को 77 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 194 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. वहीं कंसोलिडेटेड आय 1,563 करोड़ रुपये से घटकर 202 करोड़ रुपये पर आ गई है.
ICICI LOMBARD Q1: मुनाफा 580 करोड़ रुपये से बढ़कर 747 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं नेट प्रीमियम आय 5,352 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,083 करोड़ रुपये रही है.
HDB Financial Q1 का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 582 करोड़ रुपये से घटकर 568 करोड़ रुपये पर आ गया है. वहीं कंपनी की आय 3,844 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,465 करोड़ रुपये पर रही है. कंपनी का एनआईआई 1,769 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,092 करोड़ रुपये रही है.
Dixon Technologies ने Q Tech ग्रुप के साथ करार किया है. कंपनी के मुताबिक ये करार Kunshan Q Tech Microelectronics (India) में 51% हिस्सा खरीदने के लिए किया गया है.
Infibeam Avenues ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी मे कहा कि उसका 700 करोड़ रुपये का राइट इश्यू सफलतापूर्वक पूरा हो गया है इश्यू को निवेशकों की तरफ से मजबूत सपोर्ट मिला है और इश्यू 1.4 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
जे के टायर एंड इंडस्ट्रीज ने एलान किया है कि उसने डिविडेंड के भुगतान के लिए 31 जुलाई की रिकॉर्ड डेट तय की है. कंपनी अपने निवेशकों को 3 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है.
Praveg Ltd ने आज हुई बोर्ड की बैठक में डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट को मंजूरी दे दी है. कंपनी के मुताबिक डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट एक अगस्त होगी. कंपनी ने एक रुपये के डिविडेंड का एलान किया है. वहीं कंपनी की एजीएम 12 अगस्त को होगी.
Kotak Mahindra Bank ने जानकारी दी है कि फणी शंकर ने बैंक के चीफ क्रेडिट ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 21 जुलाई से लागू होगा।
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें


Post a Comment