Header Ads

L&T Tech Q1 Results: कल LTTS शेयर पर रखें नजर, मुनाफा उम्मीद से बेहतर, 200 मिलियन डॉलर के डील्स से तगड़ा बूस्ट

 

L&T Tech Q1 Results: कल LTTS शेयर पर रखें नजर, मुनाफा उम्मीद से बेहतर, 200 मिलियन डॉलर के डील्स से तगड़ा बूस्ट



L&T Technology Services (LTTS) ने अप्रैल-जून 2025 की पहली तिमाही के नतीजे बुधवार, 16 जुलाई 2025 को जारी किए. कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1.6% बढ़कर 316 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही में 311 करोड़ रुपये था. यह एनालिस्टों के 303 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा है.

कंपनी की आय पिछली तिमाही के 2,982 करोड़ रुपये से 3.9% घटकर 2,866 करोड़ रुपये रही. इसे 2,900 करोड़ रुपये का अनुमान था. साल-दर-साल (YoY) आधार पर आय में 16.4% की बढ़ोतरी हुई.
Anthem Biosciences IPO​​: आईपीओ आज से खुला, Brokerages ने दी खरीदने की सलाह
कंपनी का EBIT (कामकाजी मुनाफा) 393.3 करोड़ रुपये से घटकर 381.5 करोड़ रुपये रहा, जो 388 करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ा कम है. EBIT मार्जिन 13.2% से बढ़कर 13.3% हो गया, जो 13.4% के अनुमान से थोड़ा कम था.

200 मिलियन डॉलर के बड़े सौदे
LTTS ने लगातार तीसरी तिमाही में 200 मिलियन डॉलर से अधिक के बड़े सौदे हासिल किए. इसमें एक 50 मिलियन डॉलर का सौदा, तीन 20-30 मिलियन डॉलर के सौदे और छह 10 मिलियन डॉलर से अधिक के सौदे शामिल हैं. कंपनी ने टेक्सास के प्लानो में एक नया डिज़ाइन सेंटर खोला है, जो AI, साइबरसुरक्षा, और बेहतरीन टेक्नोलॉजी पर केंद्रित है.

नतीजों पर मैनेजमेंट ने क्या कहा?
LTTS के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर अमित चड्ढा ने कहा, "हमने कारोबारी साल की शुरुआत बड़े सौदों के साथ मजबूती से की है. यूरोप और अमेरिका में हमारी ग्रोथ जारी है. हमारी बहु-क्षेत्र रणनीति मजबूत साबित हुई है, खासकर सस्टेनेबिलिटी सेगमेंट में, जहां सालाना 10% से ज्यादा अंकों में ग्रोथ हुई है." उन्होंने बताया कि कंपनी PLxAI नामक एक AI फ्रेमवर्क लॉन्च कर रही है, जो ग्लोबल ग्राहकों के लिए प्रोडक्ट डेवलपमेंट को तेज करेगा.

सस्टेनेबिलिटी सेगमेंट की उपलब्धि
सस्टेनेबिलिटी सेगमेंट ने Q1 में 100 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया और सालाना 10% से ज्यादा ग्रोथ की है. मजबूत ऑर्डर बुक के आधार पर LTTS को कारोबारी साल 2026 में 10% से ज्यादा अंकों की ग्रोथ और मध्यम अवधि में 2 अरब डॉलर की आय का टारगेट हासिल करने की उम्मीद है.

मैनेजमेंट में बदलाव की जानकारी
कंपनी ने बताया कि एम. टी. लक्ष्मणन 31 जुलाई 2025 को कार्यालय समय समाप्त होने के बाद CHRO और वरिष्ठ प्रबंधन कार्मिक के पद से हट जाएंगे. उनकी जगह टी. शिवराम को 1 अगस्त 2025 से CHRO और वरिष्ठ प्रबंधन कार्मिक नियुक्त किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.