Header Ads

Anthem Biosciences IPO​​: आईपीओ आज से खुला, Brokerages ने दी खरीदने की सलाह

 

Anthem Biosciences IPO​​: आईपीओ आज से खुला, Brokerages ने दी खरीदने की सलाह



Anthem Biosciences IPO​​ Open Today: बेंगलुरु स्थित एंथम बायोसाइंसेज का आईपीओ सोमवार यानी 14 जुलाई को खुल गया है. यह ऑफर 16 जुलाई को खत्म होगा. आईपीओ लॉन्च से पहले, कंपनी ने 11 जुलाई को अपनी एंकर बुक के माध्यम से 60 संस्थागत निवेशकों से 1,016 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी अपने शेयर (Anthem Biosciences IPO Price band) 540 रुपये से 570 रुपये प्रति शेयर के निश्चित मूल्य बैंड में बेचेगी. सब्सक्रिप्शन के लिए लॉट साइज 26 है. इस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी की वैल्युएशन 31,800 करोड़ रुपये से ज्यादा है. अब सवाल ये कि इस आईपीओ के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं या नहीं. जानिए इसके बारे में.


Anthem Biosciences IPO​​ Subscribe की सलाह
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी मजबूत वित्तीय स्थिति और वैश्विक ग्राहक संबंधों के साथ हाई ग्रोथ सेक्टर में अच्छी स्थिति में है. ब्रोकरेज ने कहा कि अगर आप बायोसाइंसेज क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं, तो लिस्टिंग लाभ के लिए सब्सक्राइब करें. लॉन्ग टर्म निवेश उचित प्रतीत होता है. इसके अलावा Choice Broking ने भी इसे सब्सक्राइब की सलाह दी है. Anand Rathi ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी में अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अपने राजस्व में वृद्धि जारी रखने की क्षमता है. इसलिए उसने इस इश्यू को सब्सक्राइब रेटिंग दी है.

Anthem Biosciences IPO GMP Latest

अनौपचारिक बाजार में, एंथम बायोसाइंसेज के शेयर 100 रुपये प्रति शेयर के ग्रे मार्केट प्रीमियम (एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ जीएमपी) पर कारोबार कर रहे हैं, जो लगभग 18 फीसदी की अपेक्षित लिस्टिंग गेन का संकेत देता है. हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि ग्रे मार्केट प्रीमियम (Anthem Biosciences IPO Grey Market Premium) सिर्फ इस बात का संकेत देता है कि अनलिस्टेड बाजार में कंपनी के शेयरों की स्थिति कैसी है और इनमें तेजी से बदलाव हो सकता है.

क्या करती है Anthem Biosciences?
2006 में स्थापित, एंथम बायोसाइंसेज एक फुल सर्विस CRDMO है, जो फार्मा और बायोटेक फर्मों को संपूर्ण समाधान प्रदान करता है, जिसमें प्रारंभिक रिसर्च से लेकर कमर्शियल मैन्युफैक्चरिंग तक ड्रग डेवलप्मेंट को एक इंटीग्रेटेड मॉडल के माध्यम से कवर किया जाता है. ये प्रोसेस को आसान बनाता है और अनुपालन संबंधी परेशानियों को कम करता है.

एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज (Kfin Technologies) रजिस्ट्रार है. एंथम बायोसाइंसेज के आईपीओ का अलॉटमेंट (Anthem Biosciences IPO Allotment) 17 जुलाई को हो सकता है. शेयर 21 जुलाई 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें


No comments

Powered by Blogger.