Stocks To Watch : आज एक्शन में दिखेंगे ये 10 स्टॉक्स-बाजार बंद होने के बाद कंपनियों ने दिए बड़े अपडेट
Stocks To Watch :आज एक्शन में दिखेंगे ये 10 स्टॉक्स-बाजार बंद होने के बाद कंपनियों ने दिए बड़े अपडेट
Tata Technologies: जून 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9.9 फीसदी की गिरावट के साथ 170.3 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च)में 188.9 करोड़ रुपये पर था. जून तिमाही में कंपनी की आय 3.2 फीसदी गिरकर 1,244.3 करोड़ रुपये पर रही, जो पिछली तिमाही में 1,285.7 करोड़ रुपये पर थी. सोमवार को कंपनी का शेयर 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 713.90 रुपये पर बंद हुआ.Tata Technologies Q1 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी के मुनाफे और आय में दिखी गिरावट
HCL Technologies: कंपनी ने जानकारी दी है कि जून 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर 3843 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो पिछली तिमाही यानी (जनवरी-मार्च) में 4307 करोड़ रुपये से 10.7 फीसदी की गिरावट है. कंपनी की कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 30,349 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इस तिमाही में 30,246 करोड़ रुपये पर थी. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि 12 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का एलान किया गया है. डिविडेंड के लिए 18 जुलाई रिकॉर्ड डेट के रूप में तय की गई है.
Brigade Enterprises: कंपनी ने जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ने NCDs के जरिए 1,500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 1500 करोड़ रुपये तक नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह इश्यू एक या एक से अधिक किश्तों (tranches) में किया जाएगा.सोमवार को कंपनी का शेयर 2.05 फीसदी की तेजी के साथ 1,084.80 रुपये पर बंद हुआ.
RAILTEL: रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि उसे ईस्ट सेंट्रल रेलवे से 264 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. सोमवार को कंपनी का शेयर 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 409.50 रुपये पर बंद हुआ.
Tejas Networks: कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई है. इस दौरान कंपनी को 194 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ है, जबकि एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 77 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी की आय में भी गिरावट देखने को मिली है, जो घटकर 202 करोड़ रुपये पर आ गई है. एक साल पहले इस तिमाही में कपनी ने 1563 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी. सोमवार को कंपनी का शेयर 1.46 फीसदी की तेजी के साथ 703.80 रुपये पर बंद हुआ.
Rallis India: जून 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 98 फीसदी उछलकर 95 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले पहले इस तिमाही में कंपनी ने 48 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. जबकि कंपनी की आय में 22 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो 957 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी की आय 783 करोड़ रुपये पर थाी.
Power Mech : इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज सेक्टर की कंपनी ने सोमवार, 14 जुलाई को बताया कि उसे कुल ₹551.35 करोड़ के दो ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (O&M) कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं. पहला ऑर्डर ₹498.39 करोड़ का है, जिसे SJVN थर्मल प्राइवेट लिमिटेड ने बक्सर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (2 x 660 मेगावाट) के लिए दिया है. यह प्रोजेक्ट बिहार के बक्सर जिले के चौसा में स्थित है. कंपनी का शेयर सोमवार को 2.46 फीसदी की गिरावट के साथ 3,225.50 रुपये पर बंद हुआ.
Sun Pharma: सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने सोमवार, 14 जुलाई को घोषणा की कि उसने अमेरिका में LEQSELVI (Deuruxolitinib) 8 mg टैबलेट लॉन्च कर दी है. यह दवा गंभीर एलोपेसिया एरीएटा (बाल झड़ने की एक ऑटोइम्यून बीमारी) से ग्रस्त वयस्कों के इलाज के लिए है. कंपनी का शेयर सोमवार को 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 1,681.70 रुपये पर बंद हुआ.
LIC: आर दोराईस्वामी ने सोमवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और CEO के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. उन्हें यह जिम्मेदारी तीन साल की अवधि के लिए सौंपी गई है. वित्त मंत्रालय द्वारा की गई नियुक्ति के अनुसार दोराईस्वामी का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण की तिथि से शुरू होकर तीन साल तक या 62 वर्ष की आयु पूरी होने तक (जो भी पहले हो) रहेगा.
AstraZeneca Pharma: कंपनी ने सोमवार, 14 जुलाई को बताया कि उसे हेल्थ सर्विसेज महानिदेशालय के अधीन सेट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) से मंजूरी प्राप्त हुई है.सोमवार को कंपनी का शेयर 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 9,194.50 रुपये पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें


Post a Comment