Tech Mahindra Q1: अनुमान से नीचे रहा मुनाफा और आय, मार्जिन रहे बेहतर
Tech Mahindra Q1: अनुमान से नीचे रहा मुनाफा और आय, मार्जिन रहे बेहतर
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा ने अपने तिमाही नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा और आय तिमाही दर तिमाही आधार पर फिसले हैं और दोनों आंकड़े हमारे पोल में मिले अनुमानों से कम रहे हैं. वहीं एबिट में बढ़त देखने को मिली है और मार्जिन भी सुधरें हैं. एबिट और मार्जिन दोनों ही बाजार के अनुमानों से बेहतर रहे हैं. नतीजे बाजार के बंद होने के बाद जारी हुए हैं. आज के कारोबार में स्टॉक 2 फीसदी के करीब की बढ़त के साथ 1609 के स्तर पर बंद हुआ है.
कैसे रहे तिमाही नतीजे
कंपनी के द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार कंपनी का तिमाही मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 2.23 फीसदी गिरा है और 1167 करोड़ रुपये से घटकर 1141 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
वहीं आय में हल्की गिरावट देखने को मिली है और तिमाही दर तिमाही आधार पर 13384 करोड़ रुपये के मुकाबले 13,351 करोड़ रुपये पर आ गई है.
कंपनी के द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार कंपनी का तिमाही मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 2.23 फीसदी गिरा है और 1167 करोड़ रुपये से घटकर 1141 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
वहीं आय में हल्की गिरावट देखने को मिली है और तिमाही दर तिमाही आधार पर 13384 करोड़ रुपये के मुकाबले 13,351 करोड़ रुपये पर आ गई है.
डॉलर टर्म में कंपनी की आय 156.4 करोड़ डॉलर रही है जो कि 156.5 करोड़ डॉलर के अनुमान के करीब ही लेकिन कुछ कम रही है.
एबिट (EBIT) में मार्च तिमाही के मुकाबले 7.18 फीसदी की बढ़त रही है और आंकड़ा 1378 करोड़ रुपये से बढ़कर 1477 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
मार्जिन 11.1 फीसदी पर रहे हैं जो कि पिछली तिमाही में 10.5 फीसदी पर थे. कंपनी इस दौरान 80.9 करोड़ डॉलर की नई डील्स पाने की जानकारी दी है. मार्च तिमाही के अंत तक कंपनी के पास 8072 करोड़ रुपये के बराबर कैश ( Cash and Cash Equivalent) है.
कैसा रहा अनुमान के मुकाबले नतीजे
कंपनी का मुनाफा 1141 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में 1170 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान दिया था. आय 13351 करोड़ रुपये रही है. अनुमान 13392 करोड़ रुपये का रहा है. एबिट 1477 करोड़ रुपये रहे हालांकि अनुमान 1463 करोड़ रुपये का रहा है. मार्जिन 11.1 फीसदी रहे. बाजार ने 10.9 फीसदी का अनुमान दिया है.
एबिट (EBIT) में मार्च तिमाही के मुकाबले 7.18 फीसदी की बढ़त रही है और आंकड़ा 1378 करोड़ रुपये से बढ़कर 1477 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
मार्जिन 11.1 फीसदी पर रहे हैं जो कि पिछली तिमाही में 10.5 फीसदी पर थे. कंपनी इस दौरान 80.9 करोड़ डॉलर की नई डील्स पाने की जानकारी दी है. मार्च तिमाही के अंत तक कंपनी के पास 8072 करोड़ रुपये के बराबर कैश ( Cash and Cash Equivalent) है.
कैसा रहा अनुमान के मुकाबले नतीजे
कंपनी का मुनाफा 1141 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में 1170 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान दिया था. आय 13351 करोड़ रुपये रही है. अनुमान 13392 करोड़ रुपये का रहा है. एबिट 1477 करोड़ रुपये रहे हालांकि अनुमान 1463 करोड़ रुपये का रहा है. मार्जिन 11.1 फीसदी रहे. बाजार ने 10.9 फीसदी का अनुमान दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

Post a Comment