Header Ads

Stocks to Watch: आज 10 से ज्यादा शेयरों में दिखेगा एक्शन, खबरों का होगा असर

 

Stocks to Watch: आज 10 से ज्यादा शेयरों में दिखेगा एक्शन, खबरों का होगा असर




बुधवार को बाजार के बंद होने के बाद कई कंपनियों से जुड़ी खबरें आई हैं इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मारुति, टेक महिंद्रा, एलएंडटी टेक, एल टी फूड्स, बर्जर पेंट्स सहित कई कंपनियों के एलान आए हैं. इसमें तिमाही नतीजे, कारोबारी एलान और कॉर्पोरेट एक्शन से जुड़ी खबरें हैं

SBI ने बुधवार, 16 जुलाई 2025 को अपनी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) योजना की जानकारी दी है. बैंक इस QIP के जरिए 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. साल 2017 के बाद पहली बार बैंक इक्विटी के जरिए पूंजी जुटा रहा है. QIP के लिए शेयर का फ्लोर प्राइस 811.05 रुपये तय किया गया है जिसपर बैंक अधिकतम 5 फीसदी की छूट दे सकता है.

Tech Mahindra : कंपनी का पहली तिमाही मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 2.23 फीसदी गिरा है. वहीं आय में हल्की गिरावट देखने को मिली है. एबिट (EBIT) में मार्च तिमाही के मुकाबले 7.18 फीसदी की बढ़त रही है. मार्जिन 11.1 फीसदी पर रहे हैं जो कि पिछली तिमाही में 10.5 फीसदी पर थे.Tech Mahindra Q1: अनुमान से नीचे रहा मुनाफा और आय, मार्जिन रहे बेहतर

Maruti Suzuki ने Ertiga और Baleno की कीमतों में बढ़ोतरी की है. Ertiga की कीमतों में 1.4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. Baleno आधा फीसदी महंगी हुई है. 6 एयरबैग के नियमों की वजह से कीमतें बढ़ाई गई हैं,

L&T Tech: पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1.6 फीसदी बढ़कर 316 करोड़ रुपये रहा है. आय पिछले साल के मुकाबले 3.9 फीसदी घटी है. एबिट में हल्की गिरावट देखने को मिली है मार्जिन में हल्का सुधार दिखा है.L&T Tech Q1 Results: कल LTTS शेयर पर रखें नजर, मुनाफा उम्मीद से बेहतर, 200 मिलियन डॉलर के डील्स से तगड़ा बूस्ट

LT Foods ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि उसके बोर्ड की बैठक 24 जुलाई को होने जा रही है जिसमें कंपनी नतीजों का एलान करेगी साथ ही बोर्ड मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अंतरिम डिविडेंड पर एलान कर सकता है. कंपनी के मुताबिक डिविडेंड पर मंजूरी मिलने पर रिकॉर्ड डेट 30 जुलाई होगी.

Arvind Ltd ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसने बीते वित्त वर्ष के लिए घोषित डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई तय की है. कंपनी निवेशकों को 3.75 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने जा रही है. एजीएम 8 अगस्त को होनी है. डिविडेंड पर मंजूरी के बाद 13 अगस्त या उसके बाद डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा.

Berger Paints India ने अपने शेयर धारकों को मई के महीने में 3.8 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है. कंपनी ने आज शेयर के लिए 5 अगस्त 2025 की रिकॉर्ड डेट तय की है.

Emcure Pharma ने जानकारी दी है कि उसने Sanofi India के साथ एक साझेदारी की है. ये समझौता Sanofi की डायबिटीज के दवा के लिए किया गया है.

GMR AIRPORTS UPDATE: पहली तिमाही में पैसेंजर ट्रैफिक 3.3% बढ़कर 3.01 करोड़, जून पैसेंजर ट्रैफिक 0.9 फीसदी बढ़कर 97.9 लाख. अस्थाई कारणों की वजह से Q1 में पैसेंजर ट्रैफिक कम रहा


Ixigo (Le Travenues): पहली तिमाही मुनाफा साल दर साल के आधार पर 28 फीसदी बढ़ा है. वहीं आय 74 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. एबिटडा 53 फीसदी बढ़ा है. हालांकि मार्जिन कुछ घटे हैं.

SRF: बोर्ड 23 जुलाई को NCDs के जरिए 750 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार करेगा

Precision Wires India ने जानकारी दी है कि उसने बीते वित्त वर्ष के लिए फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई को तय की है. इसके साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि कंपनी की एजीएम 9 अगस्त 2025 को होगी.

Pudumjee Paper Products ने बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि उसने बीते वित्त वर्ष के लिए दिए गए डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 21 अगस्त 2025 तय की है. 


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें. 



No comments

Powered by Blogger.